Overview:
: हौंडा की प्रीमियम बाइक भारत में लांच कर दी गई है.
: CBR1000 RR-R 2.23 लाख और प्राइस बढ़ गई है.
: बाहरी लुक में थोडा बदलाव किया गया है.
हौंडा की अल्ट्रा प्रीमियम बाइक सेगमेंट में Honda CBR1000RR-R Fireblade एक इज्जतदार नाम है. यह बाइक बहुत महँगी है. नए मॉडल जो 2025 में पिछले दिनों लांच हुई है वो बाइक तो और महँगी है. अब प्राइस लगभग 2.23 लाख और महँगी हो गई है.
अब थोड़ी और महँगी हो गई यह बाइक
पहले इस बाइक की कीमत 28.99 थी लेकिन अब पुरे 30 लाख से भी ज्यादा देने हो सकते है. प्राइस बढ़ाने के साथ साथ इस बाइक में कुछ नए फीचर और लुक भी बदला गया है. इस बदलाव के साथ भारत में लांच भी कर दिया गया है. इस बाइक के भारत में आने से कुछ ऐसी बाइक हैं जिनके बिक्री पर काफी असर होगा. वो बाइक है Kawasaki Ninja ZX-10R और BMW M 1000 R.
फीचर सब पुराने जैसे ही है लेकिन बाहरी डिजाईन को बदला गया है.
पिछले वर्ष 2024 में Honda ने इस CBR1000RR SP वर्शन लांच किया था. लेकिन इस वर्ष 2025 में Fireblade SP भारत में लांच कर दी गई है. नए अपडेट में इस बाइक के बॉडी में नए विन्ग्लेट लगाये गए है. इसके अलावा सामने का लुक पिछले मॉडल की तरह ही रहेगा.
भारत में यह बाइक अभी एक वैरिएंट में उपलब्ध है. और वो है SP trim वैरिएंट. वर्तमान में आपको एक ही रंग में यह बाइक रोड पर दिखेगी. वो रंग का नाम है ग्रैंड प्रिक्स रेड. इस बाइक में 1000 cc की इंजन लगी हुई है.
CBR1000RR-R Fireblade SP वाले वैरिएंट में डिस्क ब्रेक और एलाय व्हील लगे हुए है. फ्यूल टंकी की क्षमता 16 लीटर की है. डिजिटल इन्फो मीटर दिए गए है. उस इन्फो मीटर की साइज़ 5 इंच की है. TFT डिस्प्ले टाइप है.
BMW M1000 से तुलना
अगर हम दुसरे बाइक जैसे BMW M1000 से तुलना करे तो यह Honda की प्रीमियम बाइक लगभग 2 लक्ष रुपया सस्ता है. हौंडा वाले बाइक की डेसिंग MotoGP से काफी मिलता जुलता है. खासकर LED हेडलैंप. इस बाइक में 4 सिलिंडर BS6 इंजन लगे हुए है .और 6 गियर है.