यह सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज के सबसे लेटेस्ट टैब है. इससे पहले सैमसंग ने S10 लाइट , S10 , S10 FE लोगो को काफी पसंद आई थी. लेकिन अब इस कंपनी ने नए टैब Samsung Galaxy Tab S11 को भारत में लांच कर दिया है. इसके सभी प्रीमियम फीचर के बारे में बात करेंगे.

सबसे पहले तो यह जान लीजिये की यह टैब की कीमत लगभग 80 हज़ार पड़ेगी. दरअसल यह प्राइस कम करके सैमसंग ने लांच किया है. यह स्टैण्डर्ड प्राइस से कम है. S10 की बात करे तो Galaxy Tab S10 Lite (Wi-Fi, 8 GB Memory) की कीमत लगभग 40 हज़ार रुपया है. वहीँ S10 की प्रीमियम टैब की कीमत Galaxy Tab S10 Ultra 5G (12 GB Memory) मॉडल की कीमत 122999 रुपया है.

लेकिन S11 की कीमत मात्र 80 से 81 हज़ार से शुरू हो रही है. फीचर इसकी काफी शानदार होने वाली है क्योकि इस टैब के साथ redesigned S Pen दिया गया है. साथ ही इसमें सभी तरह की AI फीचर है.

इस टैब के कई वैरिएंट होंगे सभी की नाम प्राइस के साथ निचे दिए गया है.
Galaxy Tab S11 Wi-Fi की कीमत Rs 80,999 होगी.
Galaxy Tab S11 5G की कीमत Rs 93,999
Galaxy Tab S11 Ultra Wi-Fi: Rs 1,10,999 और
Galaxy Tab S11 Ultra 5G: Rs 1,24,999.

S10 से तुलना करे तो कुछ लोवर मॉडल में प्राइस S11 के कम है लेकिन जब हम टॉप मॉडल में जाते है तो प्राइस 5 हज़ार अधिक है. इस S11 में MediaTek Dimensity 9400 chipset लगी हुई है. 12 GB के RAM है साथ ही स्टोरेज कई वैरिएंट में उपलब्ध है. स्टोरेज 128 GB से शुरू होती है और 512 GB तक उपलब्ध है.

टॉप मॉडल जैसे S11 अल्ट्रा में कई एडवांस फीचर है लेकिन लोअर मॉडल में नार्मल फीचर है. टॉप मॉडल की बैटरी ही 11,600mAh की है. वहीँ लोअर मॉडल की बैटरी मात्र 8400 mAh की है.

Samsung के इस S11 टैब में One UI 8 with Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम दी गई है. साथ ही Gemini Live जैसे AI फीचर भी डाले गए है. भारत में इस टैब को रिलीज़ कर दिया गया हिया. कैमरा इस टैब का 13 MP है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...