Overview:

: उपभोक्ता के डिमांड पर Poco M7 Plus का एक नया 4GB वैरिएंट लांच होगा.

: इसकी कीमत 12 हज़ार के आसपास हो सकती है.

: 4GB RAM के बाद इसके 3 वैरिएंट हो जायेंगे.

Poco फ़ोन की M सीरीज में कई स्मार्टफ़ोन लांच हुई है. उन सभी फ़ोन में से Poco M7 Plus सबसे लेटेस्ट फ़ोन है. इस फ़ोन की लौन्चिंग अभी पिछले ही महीने हुई थी. बताया ये जा रहा हैकि इस फ़ोन में एक नया 4GB RAM वाला नया वैरिएंट लांच किया जा रहा है.

Poco M7 Plus एक और 4GB वैरिएंट लांच होगी.

आपको बता दें की M7 Plus में लौन्चिंग के दौरान दो RAM के वैरिएंट लांच हुए थे. एक 6GB और दूसरा 8GB RAM वाला. लेकिन अब कंपनी ने फैसला लिया है की अब एक 4GB RAM वाला मॉडल लांच किया जायेगा. लेकिन यह मॉडल एक लिमिटेड एडिशन होगा. दरअसल 6GB RAM उपभोक्ता को थोडा महंगा लग रहा है तो कम्पनी एक अफोर्डेबल फ़ोन लांच करने की सोच रही है.

इस Poco M सीरीज में तीन फ़ोन है पहला POCO M7 दूसरा POCO M7 Plus और तीसरा POCO M7 Pro. इसमें प्रो वाले की कीमत लगभग 13 हज़ार रूपये है. लेकिन अब लोगो को इससे भी सस्ता फ़ोन चाहिए तो एक 4GB वाले वैरिएंट के बारे में सोच रही हिया.

इस M7 प्लस में Snapdragon 6s Gen 3 का चिपसेट लगा हुआ है. 50 मेगा पिक्सेल का इसका कैमरा है. 6.9 इंच इसका डिस्प्ले स्क्रीन है. सबसे शानदार इस फ़ोन की बैटरी है 7000 mAh की.

कितनी होगी कीमत

इसकी कीमत लगभग 13 हज़ार रुपया है. फ्लिप्कार्ट पर लिस्ट की गई है. जब इस फ़ोन की 4GB वैरिएंट लांच होगी तो इसकी कीमत लगभग 12 हज़ार हो सकती है. दुसरे वैरिएंट की कीमत कुछ इस प्रकार है.
6GB RAM 128GB स्टोरेज कीमत 13,499 रुपया.
8GB 128GB 14,499 मात्र.

आपको बता दें की Xiaomi की कंपनी Poco M सीरीज ने लगभग 32 फ़ोन लांच हुई है. ये सभी स्मार्टफ़ोन अफोर्डेबल फ़ोन है. सभी फ़ोन की कीमत लगभग 15 हज़ार से निचे ही है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...