जब से GST में बदलाव आया है तब से सभी कार कंपनी अपने अपने प्राइस को कम कर रही है. लेकिन उन सभी में से कुछ कार के प्राइस तो इतने कम हुए है जितने में तो एक दूसरी कार आ जाएगी. जी हाँ Lexus के एक मॉडल पर लगभग 20 लाख की कटौती हुई है.

वैसे तो Lexus Toyota की ही कंपनी है. एक जापानी कंपनी है. GST रिफार्म के बाद Lexus LX 500d पर लगभग 20.8 लाख रूपये कम हुए है. इस कार की प्राइस 2.84 करोड़ है. EMI पर यह कार आपको 7.5 लाख के प्रति महीने EMI पर मिल सकती है. इंजन इस कार का 3346 cc का है. और माइलेज यह लक्ज़री कार मात्र 5 kmpl का ही देती हिया.

इस Lexus की कार में 5 लोग बैठ सकते है. प्रीमियम कार सेगमेंट में यह कार Rolls-Royce Cullinan Series II के टक्कर की है. यह कार 4 कलर में उपलब्ध है.

दूसरी Lexus के प्राइस कट की बात करे तो ES 300h मॉडल पर कुल 1.47 लाख प्राइस कम हुए है.इसी तरह
NX 350h मॉडल पर 1.58 लाख
RX 350h – 2.10 लाख
RX 500h 2.58 लाख
LM 350h 5.77 लाख

प्राइस कट तो दूसरी कार एक भी हुए है जैसे TATA महिंद्रा मारुती कंपनी ने भी अपने सभी कार के प्राइस कम कर दिए है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...