Overview:
: ऐसा माना जा रहा की Oppo Pad 5 और Oppo Find X9 एक साथ लांच होगी.
: Pad 5 में चार वैरिएंट होंगे
Oppo कंपनी अपना नया पैड लांच करने वाली है. यह PAD 5 होगी. लेकिन खबर है की इसके साथ एक और स्मार्टफ़ोन भी लांच की जाएगी. और वो स्मार्टफ़ोन है Oppo Find X9. इस लेख में हम बारी बारी से Oppo Pad 5 और स्मार्टफ़ोन के बारे में जानेंगे.
Oppo Pad 5 के वैरिएंट
Oppo Pad 5 की कुछ जानकारी सामने आई है. हालाँकि कंपनी ने अभी लांच के तारीख की घोषणा नहीं की है. लेकिन पैड की जानकारी के बारे में बात करेंगे. सबसे पहले तो यह जान लीजिये की यह पैड का 4 वैरिएंट में रिलीज़ होगा.
8GB RAM 128GB स्टोरेज
8GB + 256GB
12GB + 256GB
16GB + 512GB
कंपनी ने Pad 4 प्रो हाल ही में लांच किया था. ये पिछले अप्रैल महीने की बात है. Pad 4 Pro की स्क्रीन साइज़ 13.2 इंच की है. साथ ही उसके Snapdragon 8 Elite SoC का प्रोसेसर लगा हुआ है. उस पैड में 16 GB RAM तक का आप्शन अवेलेबल है. साथ ही 512 GB का स्टोरेज होता है.
कैमरा PAD 4 में रियर 13 MP का है और 8 MP का फ्रंट कैमरा है. साथ ही बैटरी 12,140mAh की है.
अब बात करते है नए वाले Oppo Pad 5 के बारे में तो यह तीन कलर में आ सकता है. ग्रे पर्पल और सिल्वर. 4 वैरिएंट होंगे जिसकी चर्चा हमने ऊपर कर दी है. इसमें MediaTek Dimensity 9400+ SoC का प्रोसेसर लगा हो सकता है.
Oppo Find X9 की जानकारी
स्क्रीन इस Pad5 का 12.1 इंच का हो सकता है. वहीँ इस नए वाले पैड की बैटरी 10,165mAh की हो सकती है. चार्जिंग 67W की होगी. लेकिन कंपनी के तरफ से कुछ जानकारी आ रही है की इस पैड 5 के साथ एक Oppo की फ़ोन में रिलीज़ होगी. वो फ़ोन है Oppo Find X9.
इस फ़ोन की बात करे तो यह Find X9 में लगभग 200 MP का कैमरा लगा होगा. RAM 12 GB से 16 GB तक उपलब्ध होगा. 7550mAh की बैटरी होगी. इस स्मार्टफ़ोन की स्क्रीन साइज़ 6.78 इंच होगी.