Tata Nexon EV में अब ADAS फीचर लगा दिया गया है. ADAS फीचर एक ऐसी आधुनिक फीचर होती है जिसे हम Advanced Driver Assistance System कहते है. इसके कार में उपलब्ध होने से कार का कैमरा, सेंसर , क्रूज़ कण्ट्रोल , लेन असिस्टेंट इमरजेंसी ब्रेक सभी पर ड्राईवर का अच्छा कण्ट्रोल बनता है.
Tata Nexon EV में आया ADAS फीचर
यह ADAS फीचर अब कार Nexon इलेक्ट्रिक में लांच हो गया है. बताया जा रहा है की यह फीचर अभी सिर्फ वैरिएंट में मिलेंगे. Tata के उन वैरिएंट का नाम है.
Empowered +A 45
Empowered +A 45 Dark
Empowered +A 45 Red Dark
प्राइस की बात करे तो इस ADAS वाले मॉडल की कीमत 17.29 लाख से शुरू हो रही है. और टॉप मॉडल की कीमत लगभग 17.49 लाख रुपया है.
इस कार को नए और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है. यह कार 100 किलोमीटर की रफ़्तार मात्र 9 सेकंड में पकड़ लेती है. इस इलेक्ट्रिक कार के सबसे कम वाले मॉडल की ड्राइविंग रेंज 325 किलोमीटर के आसपास है. वहीँ टॉप मॉडल की कीमत लगभग 489 किलोमीटर है.
Tata ने Tata Nexon EV 45 पर शानदार ऑफर का अनाउंसमेंट किया है की इस मॉडल पर TATA लाइफ टाइम बैटरी वार्रेंटी देगी.