Overview:

: Citroen ने लगभग सभी मॉडल पर प्राइस कम दिए है.

: C3 and C3X पर 84,000 कम हुए है.

: Aircross SUV 50,000 और C5 Aircross SUV पर 2.7 लाख

आप जानते है की Citroen Car कंपनी एक फ्रांस की कंपनी है. पिछले कुछ वर्षो से भारत में अपना काम काज शुरू की है. जब से GST रेट कम हुए है तब से सभी कार के दाम गिरे है. Citroen के साथ TATA महिंद्रा मारुती सभी ने प्राइस कम कर दिए है.

इस कंपनी के जिन कार के दाम कम हुए है उनके नाम निचे हिया.
C5 Aircross SUV
Basalt and Basalt X
C3 and C3X
Aircross SUV

चलिए अब बारी बारी से एक एक करके देखते है किसके कितने दाम हुए है.

C3 and C3X पर मिल रहा 84 हज़ार का डिस्काउंट

इस कंपनी के दो मॉडल जैसे C3 and C3X पर भारीभरकम जैसे मॉडल पर लगभग 84,000 का प्राइस कट हो गया हिया. दाम की बात करे तो C3 की प्राइस लोअर मॉडल की लगभग 5 लाख है और C3X की प्राइस की शुरुआत लगभग 8 लाख से शुरू होती है. दुसरे मॉडल जैसे Aircross SUV पर भी प्राइस कट हुए है. इस मॉडल पर कुल 50,000 प्राइस रिडक्शन हुए है.

लेकन सबसे ज्यादा दाम तो C5 Aircross SUV मॉडल के कम हुए हिया. इस कार पर लगभग 2.7 लाख रुपया प्राइस कम कर दिया गया है. अब यह कार 37.32 रुपया का आ रहा है.

इसके बाद कुछ और Citreon मॉडल जैसे Basalt and Basalt X पर भी दाम कम हुए है. इस मॉडल की प्राइस अब 7.95 lakh से शुरू हो रही हिया. यह प्राइस एक्स शोरूम प्राइस है.

AircorssSUV है सबसे शानदार कार

इन सभी वाहन में सबसे ज्यादा AircorssSUV के दाम कम हुए है. इस कार की प्राइस लगभग 39.99 लाख से शुरू होती है. इस कार को दो वैरिएंट है Shine और Shine Dual Tone. इस कार का नेक्स्ट जनरेशन next-generation Citroen C5 Aircross अगले वर्ष 2026 में आने वाला है. वर्तमान के इस कार की माइलेज लगभग 17.5 KMPL है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...