दोस्तों गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने का सपना हर किसी के मन में होता है. यदि आप भी छुट्टियों का आनंद लेने का विचार कर रहे हैं.और अपने बजट के अनुसार एक बेहतरीन जगह की तलाश में हैं. तो बिहार आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है.
वही आपको बता दे कि बिहार में आपको प्राचीन संस्कृति, धार्मिक स्थल, प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरों का शानदार नजारा देखने को मिलेगा. यहां का हर कोना अपनी अलग पहचान और महत्व रखता है. पटना बिहार की राजधानी एक ऐसा स्थान है जहां पर्यटकों को अनेक रोमांचक जगहें देखने को मिलती हैं.
साथ ही आपको बता दे कि राजधानी पटना में अक्षयवट और नालंदा के प्राचीन विश्वविद्यालय की भव्यता देखने योग्य है. वही दूसरी स्थान है वैशाली वैशाली को भगवान महावीर के जन्मस्थल के रूप में जाना जाता है. जो एक धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है.
बोधगया तीसरा स्थान जहा भगवान बुद्ध ने अपने ज्ञान की प्राप्ति की थी. यह जगह धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है. महाबोधि मंदिर और महाबोधि वृक्ष को देखने के लिए पर्यटक यहां आते हैं. सासाराम चौथा स्थान जहां शेरशाह सूरी का मकबरा स्थित है.
यहां का ऐतिहासिक महत्व और शांतिपूर्ण वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. प्राकृतिक सौंदर्यता और मकबरे की भव्यता भी यहां के पर्यटकों को मोहक बनाती है. वही पाचवा स्थान सीतामढ़ी जहां राजा जनक को खेत में माता सीता मिली थी.