Overview:
: भारत में ५ शानदार प्राचीन और भव्य रेलवे स्टेशन
आज के इस खबर में अहम आपको भारत के ५ वैसे रेलवे स्टेशन के बारे में बटाने वाले है जो किसी न किसी कारण से बहुत फेमस है वैसे तो देश में 7 हजार से भी अधिक रेलवे स्टेशन है लेकिन उनमें से हम टॉप कुछ ही रेलवे स्टेशन का नाम आपको बताने वाले है चलिए शुरू करते है इस लिस्ट में हम पांचवें नंबर पर बात करते है पश्चिम बंगाल स्थित हावड़ा जंक्शन का….

हावड़ा जंक्शन जो है यह भारत के प्राचीन स्टेशन में से एक है और सबसे वयस्त स्टेशन भी है २० से अधिक प्लेटफार्म भी है यहाँ से हर दिशा के लिए आपको गाड़ी मिलेगी 1854 के समय में ही इसका शुरुआत हुआ था आज के समय में यह पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है इसके पास में ही हावड़ा ब्रिज है जिसे गुलाम भारत में अंग्रेजों ने नीव डाली थी आज तक जस के तस है यह हुगली नदी के तट पर वस्थित है.

हम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रखे है लखनऊ में स्थित चार-बाग़ रेलवे स्टेशन का इसका तो डिजाइन देख आप दीवाना हो जायेंगे हो सकता है आप मेंसे कई लोग यहाँ गए भी हो राजा-महराजाओ के तरह इंडो-नेपाल के लुक में चारबाग स्टेशन का भव्य महल अपने आप में शानदार यह स्टेशन का निर्माण 1914–1923 के समय में हुआ था वहीँ 2 स्वतंत्रता सेनानी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मिल्न भी यहीं हुआ था.

वहीँ तीसरे नंबर पर नाम है मुंबई में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस इसका एक खासियत है की यहाँ से आगे गाड़ी नहीं जाती है यूँ कहे तो एंडिंग पॉइंट भी है लेकिन 1887 के समय में बना यह स्टेशन परिसर का डिजाइन आपको अपने वश में कर लेगा आज तो और आधुनिक हो गया है उपर-निचे चल रहा है हर तरह से सुविधाओं से लैस है इतना ही नहीं इसका बिल्डिंग यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल भी है जो देखने में काफी भव्य लगता अहि.

दुसरे नंबर पर है दूधसागर रेलवे स्टेशन का जो की यह गोवा में पड़ती है आपको बता दूँ की पश्चिमी घाट के घने जंगलों के बीच बसा यह स्टेशन जो की दूधसागर जलप्रपात के बिल्कुल पास है जहाँ से ट्रेन रुकते ही आपको मनमोहक सफ़ेद झरनों का दर्शन हो जाएगा जो की आपको प्राकृतिक रूप से दर्शन कराएगी.

इसके अलावा इस लिस्ट में पहले नंबर पर नाम है घूम रेलवे स्टेशन का दोस्तों यह धूम रेलवे स्टेशन दार्जिलिंग में है जो की पश्चिम बंगाल में पड़ता है यह भारत से सबसे ऊंची रेलवे स्टेशन में से एक स्टेशन है यह स्टेशन समुद्र तल से 2,258 मीटर की ऊँचाई पर अवस्थित है स्टेशन से हिमालय की चोटी का बेहतरीन नजारा अद्भुत बनाता है.