Overview:

: भारत में ५ शानदार प्राचीन और भव्य रेलवे स्टेशन

आज के इस खबर में अहम आपको भारत के ५ वैसे रेलवे स्टेशन के बारे में बटाने वाले है जो किसी न किसी कारण से बहुत फेमस है वैसे तो देश में 7 हजार से भी अधिक रेलवे स्टेशन है लेकिन उनमें से हम टॉप कुछ ही रेलवे स्टेशन का नाम आपको बताने वाले है चलिए शुरू करते है इस लिस्ट में हम पांचवें नंबर पर बात करते है पश्चिम बंगाल स्थित हावड़ा जंक्शन का….

Howrah Jn

हावड़ा जंक्शन जो है यह भारत के प्राचीन स्टेशन में से एक है और सबसे वयस्त स्टेशन भी है २० से अधिक प्लेटफार्म भी है यहाँ से हर दिशा के लिए आपको गाड़ी मिलेगी 1854 के समय में ही इसका शुरुआत हुआ था आज के समय में यह पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है इसके पास में ही हावड़ा ब्रिज है जिसे गुलाम भारत में अंग्रेजों ने नीव डाली थी आज तक जस के तस है यह हुगली नदी के तट पर वस्थित है.

Charbagh Railway Station

हम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रखे है लखनऊ में स्थित चार-बाग़ रेलवे स्टेशन का इसका तो डिजाइन देख आप दीवाना हो जायेंगे हो सकता है आप मेंसे कई लोग यहाँ गए भी हो राजा-महराजाओ के तरह इंडो-नेपाल के लुक में चारबाग स्टेशन का भव्य महल अपने आप में शानदार यह स्टेशन का निर्माण 1914–1923 के समय में हुआ था वहीँ 2 स्वतंत्रता सेनानी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मिल्न भी यहीं हुआ था.

Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus

वहीँ तीसरे नंबर पर नाम है मुंबई में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस इसका एक खासियत है की यहाँ से आगे गाड़ी नहीं जाती है यूँ कहे तो एंडिंग पॉइंट भी है लेकिन 1887 के समय में बना यह स्टेशन परिसर का डिजाइन आपको अपने वश में कर लेगा आज तो और आधुनिक हो गया है उपर-निचे चल रहा है हर तरह से सुविधाओं से लैस है इतना ही नहीं इसका बिल्डिंग यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल भी है जो देखने में काफी भव्य लगता अहि.

Dudhsagar Railway Station

दुसरे नंबर पर है दूधसागर रेलवे स्टेशन का जो की यह गोवा में पड़ती है आपको बता दूँ की पश्चिमी घाट के घने जंगलों के बीच बसा यह स्टेशन जो की दूधसागर जलप्रपात के बिल्कुल पास है जहाँ से ट्रेन रुकते ही आपको मनमोहक सफ़ेद झरनों का दर्शन हो जाएगा जो की आपको प्राकृतिक रूप से दर्शन कराएगी.

Dhum Railway Station

इसके अलावा इस लिस्ट में पहले नंबर पर नाम है घूम रेलवे स्टेशन का दोस्तों यह धूम रेलवे स्टेशन दार्जिलिंग में है जो की पश्चिम बंगाल में पड़ता है यह भारत से सबसे ऊंची रेलवे स्टेशन में से एक स्टेशन है यह स्टेशन समुद्र तल से 2,258 मीटर की ऊँचाई पर अवस्थित है स्टेशन से हिमालय की चोटी का बेहतरीन नजारा अद्भुत बनाता है.

जमीन पर पैर रख कर, आसमान नापना है |