Overview:

: Realme P4x 5G तीन तीन वेरिएंट में आता है.

दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी Realme अपने P सीरीज पोर्टफोलियो में धूम मचाने वाली है. जोकि कंपनी ने भारत में अपना Realme P4x 5G को भारत में पेश कर दी है. आपको बता दे की Realme ने इस फोन को मार्केट में 4 दिसंबर को लॉन्च किया था और इस फोन को लेकर कंपनी का कहना है की यह उन यूजर्स के लिए बढ़िया है जो गेमिंग के शौक़ीन है. और उनकों ये फोन खूब पसंद आएगा.

अब बात करते है Realme P4x 5G के डिस्प्ले और डिजाइन के बारे में. Realme P4x 5G फोन में  6.72 इंच का LCD पैनल देखने को मिलेगा. और रियलमी के इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस मिलने वाला है. इतना ही नही Realme P4x 5G फोन फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ यह स्क्रीन गेमिंग और मल्टीमीडिया के लिए बहुत ही बढ़िया बन जाता है. यह फोन तीन रंगो में आने वाने वाला जिनमे मैट सिल्वर, लेक ग्रीन और एलीगेंट पिंक शामिल है.

Realme P4x 5G की बैटरी और चार्जिंग

Realme P4x 5G फोन जिसकी मार्केट में चर्चा होने की सबसे बड़ी वजह इसकी बैटरी है. यह फोन 7000mAh बैटरी के साथ आता है. और इस फोन को लेकर कंपनी का कहना है की Realme P4x 5G फोन अपने सेगमेंट की सबसे दमदार बैटरी और चार्जिंग कॉम्बिनेशन के साथ आई है. इस फोन में 7000mAh बैटरी के साथ 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग स्पॉट भी दिया है जोकि यह Type-C पोर्ट के साथ यह लंबे समय तक सर्विस देंने में सक्षम रहेगा.

फोन की कैमरा की बात करे तो फोन में पीछे की तरफ 50MP + 2MP का डुअल कैमरा दिया गया है. जबकि फोन के फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है. Realme P4x 5G फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए रियर कैमरा 4K30fps तक सपोर्ट करने में सक्षम है. फोन फास्ट काम करे इसके लिए फोन में MediaTek Dimensity 7400 Ultra5G चिपसेट का उपयोग किया गया है. और Realme का यह फोन 8GB तक RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आया है जिसको स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते है.

Realme P4x 5G फोन को गेमर्स को ध्यान में रख कर विकसित किया गया है. Realme का P4x 5G फोन BGMI पर 90FPS और Free Fire पर 120FPS गेमप्ले सपोर्ट करता है इसका मतलब है गेम खेलने के समय फोन फसेगा नही. अब फोन की कीमत की बता करे तो यह फोन तीन वेरिएंट में आता है, जिसमे 6GB+128GB की कीमत 15,999 रुपये, 8GB+128GB की कीमत 17,499 रुपये और 8GB+256GB की कीमत 19,499 रुपये रखा गया है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.