Overview:
: यह कार दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन में आता है.
: इसके गियरबॉक्स ऑप्शंस में MT, iVT, DCT और AT दिए गए हैं.
Kia India भारतीय बाजार में तहलका मचाने वाली है. कंपनी ने भारत में नई जेनरेशन 2026 Kia Seltos को पेश किया है. Kia ने इसबार 2026 Kia Seltos में कई बड़े बदलाव किए है. और यह कार पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न एक्सपीरियंस देंने वाला है. 2026 Kia Seltos को लेकर कहा जाता है की यह कार मार्केट में Tata Sierra और Hyundai Creta जैसे गाड़ियों को टक्कर देंने वाली है. ऐसे में कंपनी ने नये Seltos में कई फीचर्स और अपडेट्स देंने वाली है. ताकि यह मार्केट में मजबूती से टिक सके. 2026 Kia Seltos की कीमतों की घोषणा 2 जनवरी को करने वाली है. और इसकी बुकिंग 11 दिसंबर से ही शुरू हो रही है. इसे खरीदने वाले इस मॉडल को 25,000 रुपये में बुक कर सकते हैं.
2026 Kia Seltos डिजाइन
2026 Kia Seltos बिलकुल नए डिजाइन के साथ आने वाला है. आने वाले Kia Seltos में टाइगर-नोज ग्रिल दी गई है, जिसके साथ वर्टिकल लाइटिंग एलिमेंट्स इसे और बेहतरीन लुक देती है. इसके स्टांस भी पहले के मुकाबले बदल दिया गया है. 2026 Kia Seltos में नये 18-इंच के अलॉय व्हील्स भी लगाया गया है. साथ ही इस SUV के पीछे की ओर अपडेटेड टेलगेट डिजाइन भी लगाया गया है. और इसमें नए कनेक्टेड टेल लाइट्स शामिल है. इस कार के फ्रंट और रियर दोनों जगह नये बंपर का उपयोग किया गया है. साथ ही इसे गनमेटल फिनिश वाले स्किड प्लेट्स और अट्रैक्टिव बनाते हैं.
2026 Kia Seltos के डाइमेंशन्स की बात करे तो कंपनी के K3 प्लेटफॉर्म पर बनी इस नई जनरेशन Seltos के साइज में भी कई बदलाव किया गया है. 2026 Kia Seltos अब अपने सेगमेंट में सबसे लंबी SUV बनने वाली है. Kia के इस कार की लंबाई 4,460 mm, चौड़ाई 1,830 mm और ऊंचाई 1,635 mm रहने वाली है. इसके अलावा इस कार के व्हीलबेस 80 mm से बढ़कर अब 2,690 mm कर दिया गया है.
2026 Kia Seltos: इंटीरियर
Kia Seltos के नए वर्जन के इंटीरियर की बात करे तो इसके केबिन पहले से काफी अपडेटेड और प्रीमियम रहने वाला है. 2026 Kia Seltos में नया डैशबोर्ड लेआउट, डुअल-टोन फिनिश और लेदरेट अपहोल्स्ट्री दिया गया है. इतना ही नही इस कार में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है. जिस पर कंपनी का ऑफसेट लोगो है. Kia के इस कार में 30-इंच का इंटीग्रेटेड डुअल-स्क्रीन सेटअप भी दिया गया है और यह सिंगल कर्व्ड डिस्प्ले की तरह दिखाई देता है. कार में मिलने वाले कर्व्ड डिस्प्ले के साथ फिजिकल बटन और रोटरी कंट्रोल भी देखने को मिलेगा जिससे इसके फीचर्स को उपयोग करने में आसानी होगी.