Overview:
: नवादा में 2120 मेगावाट के दो पंप स्टोरेज प्लांट
बिहार में बड़ा निवेश होने वाला है. सूबे में यह निवेश अब तक का सबसे बड़ा रहने वाला है. बिहार में एनर्जी प्रोजेक्ट लॉन्च करके रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया गया है. बिहार में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की लागत से 2120 मेगावाट क्षमता वाले दो पंप्ड स्टोरेज पावर प्रोजेक्ट लगने वाला है. बिहार में इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद यह एनर्जी जरूरतों को पूरा करेगा. इस दौरान बिहार में लगभग 8 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा. बीते दिन एक समारोह में बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड और चुनी गई एजेंसियों के बीच दो समझौता किया गया और (MoUs पर हस्ताक्षर भी किया गया.
बिहार में दो पंप स्टोरेज प्लांट
बिहार में इस परियोजना के अंतर्गत नवादा जिले में 1200 मेगावाट और 920 मेगावाट क्षमता के दो पंप स्टोरेज पावर प्लांट का निर्माण किया जाएगा. आपको बता दे की बिहार में परियोजना ऑफ-स्ट्रीम और क्लोज्ड-लूप तकनीक पर आधारित रहने वाली है. इससे फायदा यह होगा की बारिश के समय जल का भंडारण कर बिजली उत्पादन किया जाएगा. बिहार में इस टेक्नोलॉजी से नदियों के प्राकृतिक प्रवाह पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता इसके अलाबा राज्य के बिजली ग्रिड की स्थिरता में कोई बदलाव नही होगा.
बिहार का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट
बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव का कहना है की रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट बिहार का अभी तक का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट है. उनका कहना है की बिहार में बीते पांच सालों के अंदर बिजली सप्लाई का कोई संकट नहीं आया है और राज्य में यह प्रोजेक्ट बिहार को बिना रुकावट वाली बिजली देने में एक अहम रोल अदा करेगा. इस साल के आखिरी में बिहार में यह पहला बड़ा निवेश समझौता है. जोकि बिहार में ग्रीनको एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड प्रोजेक्ट में लगभग 7,800 करोड़ रुपये और सन पेट्रोकेमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड लगभग 5,200 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
आपको बता दे की बिहार में दोनों प्रोजेक्ट पूरी तरह से एजेंसियां अपने पैसों से विकसित करने वाली है. ध्यान देंने वाली बात यह है की BSPGCL सभी जरूरी सरकारी सहायता देगी. बिहार में इन परियोजना को 6 साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.