दोस्तों संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा को देश का सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक माना गया है. जिस परीक्षा में कैंडिडेट्स लाखो की शंख्या में सामिल होते है. और इस कठिन परीक्षा में सफल होते है. किन्तु बहुत स्टूडेंट ऐसे भी होते है. जो कड़ी मेहनत के बाबजुद भी इस परीक्षा में सफल नही हो पाते है.
आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसे आईएएस अधिकारी की कहानी बताने जा रहे है जिन्होंने बिना कोचिंग किये ही यूपीएससी जैसे कठिन एग्जाम में सफलता हासिल की है. जी हा हम बात कर रहे है आईएएस अधिकारी दीक्षिता जोशी की..
आईएएस दीक्षिता जोशी जो की उत्तराखंड के हल्द्वानी ज़िले की निवासी है. दीक्षिता के पिता का नाम आईके पांडे है. जो की नैनीताल के अस्पताल में फार्मासिस्ट के जगह पर अपना भूमिका निभा रहे है. वही दीक्षिता जोशी का माँ का नाम दीपा जोशी है. जो की इंटर कॉलेज में हिंदी की लेक्चर है.

बात करे हम दीक्षिता जोशी की पढाई लिखाई के बारे में तो दीक्षिता बचपन से ही पढाई लिखाई में काफी आगे रही है. उन्होंने अपनी 10th और 12th की पढाई आर्यमान विक्रम बिरला से पूरा की है. इसके प्रश्चात अस्नातक के लिए जीबी पंत विश्वविद्यालय में अपना नामाकन करवाई इसके प्रश्चात आईआईटी मंडी से अस्नातक की पढाई पूर्ण की.
ग्रेजुएशन की पढाई के प्रश्चात ही दीक्षिता सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी थी. और बिना कोचिंग किये ही उन्होंने वर्ष 2022 में पुरे देश में 58 रैंक प्राप्त की. और अपना आईएएस बनने का सपना साकार कर ली.