दोस्तों रेलवे ने हाल ही में बिहार के मुजफ्फरनगर से चलने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बड़े बदलाव किए हैं. बता दे कि मुजफ्फरनगर सूरत एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या 19054) और पटना-इंदौर ट्रेन को 6 हफ्तों के लिए रद्द कर दिया गया है.

वही आपको बता दे कि इसके पीछे का कारण भोपाल मंडल के बिना जंक्शन पर वॉशिंग एप्रन के कंस्ट्रक्शन कार्य के चलते आया है. जानकारी के अनुसार यह ट्रेन साप्ताहिक रूप से रविवार को चलती है. इसके अलावा उसी वजह से 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस की 5 अप्रैल की ट्रिप भी कैंसिल कर दी गई है.

इस निरस्तीकरण के फलस्वरूप बिहार से मध्य प्रदेश और गुजरात जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. खासकर वह लोग जो इंडस्ट्रियल एरियाज में काम करने के लिए बिहार से गुजरात और मध्य प्रदेश जाते हैं. उन्हें अब अन्य यातायात के विकल्पों का उपयोग करना होगा.

इसके अतिरिक्त भोपाल मंडल के बिना जंक्शन पर वॉशिंग एप्रन के निर्माण कार्य के चलते कई अन्य ट्रेनों के भी संचालन में रुकावट आई है. यात्रियों को ध्यान देने की आवश्यकता है कि अगर वे इन ट्रेनों का उपयोग करने का विचार बना रहे हैं. तो अन्य विकल्पों को भी अपने विचार में शामिल करें.

वही आपको बता दे कि रेलवे ने पहले से ही इन ट्रेनों में टिकट बुक कर लिये लोगों को मोबाइल मैसेज के माध्यम से नई जानकारी प्रदान की है. इससे उन्हें अपनी यात्रा की योजना में आवश्यक बदलाव का पता चलेगा.

सोर्सगंतव्यगाड़ी संख्यानिरस्तीकरण तिथि
गोरखपुरओखा1504504, 11, 18, 25 अप्रैल, 02, 09 मई 2024
ओखागोरखपुर1504607, 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12 मई 2024
सूरतमुज़फ्फरपुर1905305, 12, 19, 26 अप्रैल, 03, 10 मई 2024
मुज़फ्फरपुरसूरत1905407, 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12 मई 2024
पुणेलखनऊ जं.1140709, 16, 23, 30 अप्रैल, 07 मई 2024
लखनऊ जं.पुणे1140811, 18, 25 अप्रैल, 02, 09 मई 2024
ये सभी ट्रेने की गई केंसिल

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...