दोस्तों देश में फ़िलहाल बारिश कही न कही रोजाना हो रही है. तो वही किसी जगह बारिश कि कोई नाम निशान भी नही है. वही आपको बता दे की राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ और प्री मानसून के आभव से पिछलें चार पाच रोज से बरसात हो रही है.

हालांकि बरसात ज्यादा नही हो रही किन्तु इतना हो जाती है जिससे लोगो को गर्मी से काफी राहत मिलती है. वही अगर बात करे हम बिहार कि तो बिहार राज्य में फ़िलहाल बरसात को लेकर कोई चांस नही है जिससे बिहार के लोगों को गर्मी के कारण काफी बुरी हालत है.

वही आपको बता दे कि बिहार राज्य के अधिकतर जिले जिसमे कि पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दानापुर, सहरसा, सीतामढ़ी, छपरा, दरभंगा, औरंगाबाद, अररिया, शिवहर, गया, जैसे अनेकों जिला काफी गर्मी के लपेट में है. वही मौसम विभाग ने करीब करीब 28 शहरों में ऑरेंज अलर्ट का ऐलान कर दिया है.

साथ ही आपको बता दे कि पश्चिमी विक्षोभ का आभाव फ़िलहाल बिहार राज्य में नहीं हुआ है. साथ ही प्री मानसून भी अबकी बार फेल हो चूका है. वही पूर्व 20 वर्ष के समय में अप्रैल के महीने में इतनी ज्यादा गर्मी कभी नही होती थी.

हालाँकि अगर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का अभाव भारत के उत्तर पूर्वी शहरों में होता है तो इसका अभाव बिहार राज्य के चंपारण, मुजफ्फरपुर ,दरभंगा,सीतामढ़ी, समस्तीपुर जैसे शहरों में भारी बरसात हो सकती है. वही अगर कही इन सभी शहरों में बरसात नहीं हुई तो यहाँ का टेम्प्रेचर जेनरल से 4-5 डिग्री ऊपर ही रहेगा.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...