दोस्तों दरभंगा हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 572 करोड़ का टेंडर जारी हो चुका है. जिसमें अहलुवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस टेंडर के तहत एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसमें सिविल टर्मिनल के निर्माण को मुख्य ध्यासित किया गया है.

वही आपको बता दे कि इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में कुल मिलाकर लगभग 2 साल का समय लगेगा. जिसे संभावित रूप से 2027 तक पूरा किया जाएगा. इस निर्माण के पहले चरण में एयरपोर्ट का क्षेत्रफल 33300 वर्ग मीटर होगा. जिसमें 20 लाख यात्री प्रति वर्ष की क्षमता होगी.

साथ ही इसमें आधुनिक टर्मिनल ATC टावर फायर स्टेशन और यात्रियों के लिए एयरबस जैसी सुविधाएं शामिल होंगी.वही दूसरे चरण में एयरपोर्ट का क्षेत्रफल और क्षमता बढ़ाई जाएगी. जिसमें 33300 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल होगा. और 22.5 लाख यात्री प्रति वर्ष की क्षमता होगी.

साथ ही आपको बता दे कि इस प्रक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जा सकता है. जिसमें वे बिहार में अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत भी कर सकते हैं.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...