दोस्तों भारत देश का नजदीकी देश नेपाल जो कि बिहार से सटा हुआ है. वहीं बिहार राज्य से नेपाल जाने की जब भी बात आती है. तो बिहार से नेपाल जाने के समय बहुत से बड़ी बड़ी नदियां आती है. जिस वजह से बिहार राज्य से नेपाल की जाने की दूरी और बढ़ जाती है. किन्तु बता दे की अब बिहार राज्य से नेपाल की दूरी अब और नजदीक होगी.
आपको बता दे की बिहार राज्य में एक और मेगा सेतु का निर्माण जल्द ही होगा. साथ ही बता दे की इस मेगा सेतु के निर्माण से बिहार से नेपाल की दूरी में और भी कमी आएगी. तो आइये जानते है. कि यह मेगा सेतु कहा बन रहा है और इसमें क्या खास होगा.
जानकारी के अनुसार आपको बता दे इस मेगा सेतु का निर्माण बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के बागमती नदी के ऊपर किया जा रहा है. साथ ही आपको बता दे कि इस मेगा सेतु को 465 करोड़ की राशी से तैयार किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक इस मेगा सेतु को बेहद शानदार तरीके से तैयार किया जायेगा.
वही इस निर्माण होने वाला मेगा सेतु की कुल लम्बाई 5 किमी. की होगी. जो की बागमती नदी और मुजफ्फरपुर के अनेको इलाकों को मिलाएगी. वही नेपाल जाने के लिए बागमती नदी को क्रॉस करना होता है. ऐसे में बागमती नदी पर मेगा सेतु के निर्माण से मुजफ्फरपुर से नेपाल की दुरी और भी कम हो जाएगा. जिससे मुजफ्फरपुर से नेपाल जाने में लोगों को और भी सहूलियत होगा.