दोस्तों बिहार राज्य के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमे की बिहार की राजधानी पटना के सबसे बड़े और पूर्वकालीन मोइनुल हक क्रिकेट स्टेडियम (Moinul Haq Stadium) में आईपीएल, अंतरराष्ट्रीय वनडे और T20 खेल खेलने का आयोजन किया जा रहा है.
वही आपको बता दे कि बिहार राज्य के पूर्वकालीन मोइनुल हक क्रिकेट स्टेडियम (Moinul Haq Stadium) को अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के साथ फिर से तैयार किया जायेगा. साथ ही आपको बता दे कि (BCCI) के द्वारा पूर्वकालीन मोइनुल हक क्रिकेट स्टेडियम को फिर से तैयार करने का मंजूरी दिया गया है.
साथ ही आपको बता दे कि बिहार सरकार के द्वारा भी इस कार्य को लेकर घोषणा किया गया है. वही कैबिनेट के द्वारा भी पूर्वकालीन मोइनुल हक स्टेडियम (Moinul Haq Stadium) को फिर से बनाने को लेकर मंजूरी दिया गया है. साथ ही (BCCI) भी अपने अपेक्षा के हिसाब से इस स्टेडियम को फिर से बनाने का कार्य आगे बढ़ाएगी.
वही आपको बता दे कि पूर्वकालीन मोइनुल हक स्टेडियम (Moinul Haq Stadium) को फिर से बनाने के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं का निर्माण भी होगा. वही यह मोइनुल हक स्टेडियम (BCCI) के देखरेख में निर्माण होगा. और बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए नया क्रिकेट केंद्र साबित होगा.