weather Update: दोस्तों शुक्रवार की सुबह आसमान में तपती धूप और गर्म हवा ने सभी को परेशान किया. लेकिन तीन बजने पर दिल्ली में आई काले बादल धूल भरी आंधी और बारिश ने राहत दी. रात को चली ठंडी हवाएं ने मौसम को और भी सुहाना बना दिया. वीकेंड की शुरुआत बारिश के साथ हुई.

वही दिल्ली में हो रही बारिश एक पश्चिमी डिस्टर्बेंस के प्रभाव का अनुभव कर रही है. मौसम विभाग ने इसे प्री-मानसून की दस्तक भी बताया है. हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गर्मियों में और तेजी से बढ़ने की बात कही है.साथ ही दिन में धूप की किरणें दिखाई देंगी और काले बादल आना-जाना जारी रहेगा.

साथ ही आपको बता दे कि शनिवार और रविवार को शाम के समय लगभग 4 बजे के आसपास बिजली की चमक, मेघ गर्जन, और बारिश की संभावना है. वही दिनभर के तापमान में 40 डिग्री सेल्सियस को पार करने की संभावना है. दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

जबकि थोड़े पेड़-पौधे वाले क्षेत्रों में यह कम हो सकता है. लेकिन अपेक्षित अधिकतम स्तर पर रहेगा. न्यूनतम तापमान जो दिल्ली में 21.6 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. वही हवा की रफ़्तार करीब करीब 35 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास होगी. अब चलिए दिल्ली के कुछ खास इलाकों के तापमान के बारे में जानते हैं.

स्थानअधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
मुंगेशपुर42.2
पूसा42.0
पीतमपुरा42.0
नजफगढ़41.9
रीज41.7
Delhi NCR Weather

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...