Vivo की नई X100 सीरीज जिसमें Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल हैं। भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी धमाकेदार एंट्री करने वाली है। इस सीरीज का इंतजार कर रहे फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए यह एक खास खबर है. क्योंकि इन स्मार्टफोन्स में बेहतरीन कैमरा सेटअप की सुविधा होगी।

Vivo ने इंस्टाग्राम पर इस लॉन्च की घोषणा की है। जिसके अनुसार यह सीरीज 4 January को भारत में लॉन्च की जाएगी। टिपस्टर मुकुल शर्मा द्वारा शेयर की गई तस्वीरें इस बात की पुष्टि करती हैं कि इन स्मार्टफोन्स में बहुत बढ़िया कैमरा परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है।

चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके इन फोन्स के Specs बताते हैं. कि Vivo X100 और X100 Pro में 6.78 इंच की OLED LTPO curved display, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक Brightness मिलेगी। दोनों मॉडल्स में 5000mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट मिलेंगे।

कैमरा के मामले में Vivo X100 में 50+64+50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और Pro मॉडल में 50MP के तीन कैमरे मिलेंगे। चीनी बाजार में Vivo X100 की कीमत लगभग 46,499 रुपये और Pro मॉडल की कीमत लगभग 56,999 रुपये रखी गई है। अनुमान है. कि भारत में इसकी कीमत इसी रेंज में होगी।

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...