बिहार को शीघ्र ही नई वंदे भारत ट्रेन की लाभ मिलने वाली है. इस बात की पुष्टि रेलवे अधिकारियों द्वारा किया गया है। जहा रेलवे के अनुसार सहरसा से नई दिल्ली के बीच नया वंदे भारत ट्रेन का बंदोबस्त हो सकता है. जिससे राहगीर को आने जाने में सुविधा होगी।

वही आपको बता दे की रेलवे अधिकारियों के द्वारा इस नई ट्रेन का निर्वाह भारत में ही होगा और इसमें पुरे 800 व्यक्ति आराम से बैठ सकेंगे। सहरसा नई दिल्ली के रास्ते पर इस ट्रेन की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे होगी जिससे आने जाने में कम समय लगेगा।

वही रेलवे के उच्च अधिकारियों ने कहा है की इस प्रोजेक्ट का सही उद्देश्य है. सहरसा को बड़ी उपहार देना. चीफ ट्रैक मुकेश कुमार के देख रेख के बाद सहरसा और समस्तीपुर के बीच रेलखंड का ट्रैक निरीक्षण हुआ और इसकी रिपोर्ट तैयार किया गया है।

इस प्रोजेक्ट के अनुसार रेलवे के जरिये वर्ष 2024 तक देशभर से वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। साथ ही हाजीपुर जॉन के अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा है की भारतीय रेलवे के जरिये प्रयत्न किया जा रहा है की पुरे देश में वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएं जिससे यात्रियों को आने जाने में सुविधा हो सके।

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...