Overview:
: यूपी और एमपी की राजधानी को जोड़ने के लिए लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेसवे को बनाया जा रहा है
: लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेसवे जो 600 किलोमीटर लंबा बनेगा
उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश का सफर बहुत ही कम समय में होने वाला है. क्यूंकि यूपी की राजधानी लखनऊ से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को जोड़ने के लिए लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेसवे को बनाया जा रहा है. जिससे गाड़ियों को नई रफ़्तार मिलेगी. दोनों शहरों को जोड़ने के लिए लगभग पांच सालों से काम हो रहा है. और अब यह एक्सप्रेसवे लगभग तैयार हो चूका है मतलब इससे यूपी से बुलंदेलखंड और मध्य प्रदेश तक की कनेक्टिविटी बहुत ही बढ़िया हो जाएगी, दोनों राज्यों एक्सप्रेसवे से जुड़ेगी. इसके बन जाने से लगभग 600 किलोमीटर की दूरी को 7 से 8 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. मौजूदा समय में लखनऊ से भोपाल जाने में 15 से 16 घंटों का समय लगता है.
लखनऊ से भोपाल को जोड़ने वाली यह एक्सप्रेसवे साल 2026 के अंत तक पूरा होने की संभावना है. जिसके बाद लोग इस एक्सप्रेसवे से सिर्फ सात घंटे में ही लखनऊ से भोपाल पहुंच सकेंगे. इतना ही नही उत्तर प्रदेश की राजधाली लखनऊ को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से जोड़ने के लिए तीन अलग-अलग फोर लेन और सिक्स लेन सड़कों से जोड़ने की तैयारी चल रही है.
लखनऊ से भोपाल को कई रुट के जरिए आपस में जोड़ने के लिए तीन बड़ी सड़क परियोजनाएं पर काम हो रहा है. जिसमे कानपुर-कबरई हाईवे प्रोजेक्ट शामिल है, इसके अलावा दो और प्रोजेक्ट कबरई-सागर हाईवे और सागर-भोपाल हाईवे पर काम हो रहा है, और लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को तेजी से तैयार किया जा रहा है. इन सभी सड़कों के बन जाने से भोपाल और लखनऊ की कनेक्टिविटी बहुत ही तेज हो जाएगी मतलब भोपाल से लखनऊ जाने के लिए कई रुट मिल जाएगा. और बुंदेलखंड को भी दोनों राजधानी से सीधा जोड़ दिया जाएगा.
यमुना एक्सप्रेसवे के जैसे ही इन सड़को को बनाया जाएगा मतलब जैसे यमुना एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है ठीक वैसे ही लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेसवे को बनाया जाएगा. आपको बता दे की कानपुर से कबरई हाईवे को जोड़ने के लिए 124 किलोमीटर के हाईवे को बनाया जा रहा है. इसके अलावा कबरई में बाइपास को बनाया जा रहा है. इस बाइपास के तैयार हो जाने से शहरी क्षेत्र में आने से पहले ही बाहरी इलाके पहुंच जाएंगे. और तो और कबरई से सागर बीच 245 किलोमीटर का नया फोरलेन बनाया जा रहा है.