Train Route Changed: दोस्तों लोकमान्य तिलक टर्मिनस बनारस एक्सप्रेस के मार्ग में हुए बदलाव ने यात्रियों के लिए नई सुविधा और समय की बचत का अवसर दिया है. बता दे की इस बदलाव के अनुसार ट्रेन अब रूट से चलेगी और दूरी भी कम होगी. और समय की भी बचत होगी.

साथ ही आपको बता दे की 8 फरवरी से 13 फरवरी तक की मान्यता प्राप्त इस नई योजना के अनुसार 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी से चलेगी. बाद में ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर रुकेगी. उसी तरह 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस भी अपने मार्ग में परिवर्तन करेगी.

जिसमे यह ट्रेन बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन मानिकपुर के रास्ते से चलेगी और प्रयागराज जंक्शन पर रुकेगी. यात्रियों को इस बदलाव का ध्यान रखकर अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए. ट्रेन का शेड्यूल जांचने के बाद ही यात्रा की तैयारियों को पूरा किया जा सकता है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...