दोस्तों समर वेकेशन के समय में यात्रियों की मांग बढ़ गई है. इसलिए मध्य रेलवे ने एक बेहतरीन पहल की सुरुआत की है. बता दे कि रेलवे ने दानापुर के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. जिसमे की ट्रेन शंख्या (01011) शुक्रवार 26 अप्रैल को एलटीटी मुंबई से सुबह 10.30 बजे प्रस्थान करेगी.

और अगले दिन शाम 07.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वही इन ट्रेनों के चलने से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही आपको बता दे कि समर वेकेशन के दौरान मुंबई से यूपी और बिहार की ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है. इस परिस्थिति में रेलवे को विशेष ट्रेनें चलाने की जरूरत है.

वही मध्य रेलवे ने यात्रियों की मांग पर ध्यान देते हुए दादर-गोरखपुर, एलटीटी मुंबई-गोरखपुर और सीएसएमटी मुंबई-दानापुर के बीच 12 अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है. साथ ही आपको बता दे कि ट्रेन शंख्या (01015) अनारक्षित विशेष दिनांक 27.04.2024,01.05.2024 और 04.05.2024 को दादर से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी.

और तीसरे दिन 09.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन शंख्या (01016) अनारक्षित विशेष दिनांक 29.04.2024, 03.05.2024 और 06.05.2024 को 15.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी. और तीसरे दिन 00.25 बजे दादर पहुंचेगी. इस अनारक्षित विशेष ट्रेनों की 3-3 सेवाएं यानी कुल 6 सेवाएं चलाई जाएंगी.

वही मुंबई से गोरखपुर जाने वाली (01427) ट्रेन 01.05.2024 को 23.50 बजे प्रस्थित होगी. और तीसरे दिन 09.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में गोरखपुर से मुंबई जाने वाली (01428) ट्रेन 28.04.2024 और 03.05.2024 को 15.30 बजे प्रस्थित होगी. और तीसरे दिन 00.25 बजे मुंबई पहुंचेगी. इस ट्रेन का 3 सेवाओं के साथ संचालन किया जाएगा.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...