दोस्तों पश्चिमी रेलवे ने गुजरात से उत्तर प्रदेश के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए एक और विशेष ट्रेन का घोषणा किया है. वही आपको बता दे कि इस विशेष ट्रेन का मार्ग अहमदाबाद से आगरा छावनी तक है. यह नई सेवा यात्रियों की मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है.
वही आपको बता दे कि यह ट्रेन 16 मई से 29 जून तक चलेगी. और उत्तर प्रदेश और गुजरात के बीच यात्रा करने वालों को यात्रियों को सुविधा देगी. साथ ही आपको बता दे कि यात्रियों के लिए ट्रेन संख्या (01920) की बुकिंग 15 मई 2024 से शुरू होगी. जो यात्री आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
वही आपको जानकारी दे दे कि 17 मई 2024 से 30 जून 2024 तक अहमदाबाद से चलकर अगरा कैंट तक पहुंचने वाली ट्रेन संख्या (01920) बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 5:30 बजे को रवाना होगी. और अगले दिन सुबह 9:50 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी.
साथ ही ट्रेन संख्या (01919) आगरा कैंट से चलकर अहमदाबाद पहुंचने वाली मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रात 11:30 बजे को रवाना होगी. और अगले दिन दोपहर 2:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. वही ट्रेन संख्या (01920/01919) अहमदाबाद-आगरा कैंट-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल कुल 20 फेरे लगाएगी.
वही आपको बता दे कि ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास तथा फतेहपुर सीकरी स्टेशनों पर रुकेगी. साथ ही इस ट्रेन में सेकंड एसी का एक कोच, थर्ड एसी के 5 कोच तथा जनरल श्रेणी के 14 कोच रहेंगे.
वही आपको बता दे कि वेस्टर्न रेलवे के अनुसार इस ट्रेन के लिए विशेष किराया तय किया है. यात्री 15 मई से इस समर स्पेशल के लिए अपने टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही यह समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 मई तक रहेगी.