Success Story: दोस्तों संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा को देश का सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक माना गया है. और इस कठिन परीक्षा में लाखों उम्मीदवार सामिल होते है. किन्तु सफलता कुछ होशियार उम्मीदवार ही हासिल कर पाते है. वही कुछ ऐसे कैंडिडेट्स भी होते है जो बहुत कम उम्र और एक ही प्रयास में सफलता हासिल कर लेते है.
ऐसे ही कहानी है आईएएस अनन्या सिंह की जिन्होंने सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में ही सिर्फ एक वर्ष की सेल्फ स्टडी के बदौलत सिविल सेवा (UPSC) जैसे कठिन परीक्षा में सफलता हासिल कर आईएएस बन गई. आइये जानते है आईएएस अनन्या सिंह (IAS Ananya Singh) की यूपीएससी यात्रा के बारे में ….
जानकारी के मुताबिक आईएएस अनन्या सिंह मूल रूप से प्रयागराज की निवासी है बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज अनन्या अपनी सुरुआती पढाई भी प्रयागराज के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पूरा की है.
वही आपको बता दे कि अनन्या ने अपनी 10th का एग्जाम में 96 प्रतिशत और 12th में 98 प्रतिशत अंक हासिल की थी. इसके प्रश्चात उन्होंने वर्ष 2018 में दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में अपनी स्नातक की पढाई पूर्ण की.
साथ ही आपको बता दे कि अनन्या ने अपनी अस्नातक के आखिरी साल में ही सिविल सेवा एग्जाम की तैयारी आरम्भ कर दी थी. और वह रोजाना 7 से 8 घंटे तक पढाई किया करती थी. और यही सब से मुख्य कारण था जिससे उनका बेस मजबूत हुआ.
बेस मजबूत हो जाने के प्रश्चात अनन्या ने अपनी पढ़ाई का रूटीन 6 घंटे का फिक्स कर ली थी. पूरे एक वर्ष तक उन्होंने सब कुछ त्याग कर पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की जिसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने वर्ष 2019 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में अपने पहले प्रयास में पुरे देश में 51वीं रैंक हासिल की और IAS बन अपना सपना पूरा की.