दोस्तों सिविल सेवा (UPSC) की परीक्षा का आयोजन हर एक वर्ष भारत देश के द्वारा किया जाता है. और इस कठिन परीक्षा में बहुत ऐसे लोग होते है जो अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर लेते है. वही कुछ लोगों को इस एग्जाम में सफलता हासिल करने के लिए लंबा वक्त लगता है.
ऐसे ही कहानी है आईएएस शुभम बंसल की. जिनको इंजीनियरिंग करने के बाद UPSC में जाने का हुआ मन किये तैयारी और तीसरी प्रयास में सफलता हासिल कर शुभम बने IAS. आइये जानते है आईएएस सुभम बंसल (IAS Subham Bansal) की यूपीएससी यात्रा के बारे में ….
जानकारी के अनुसार आईएएस शुभम बंसल मूल रूप से नोएडा के निवासी है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज शुभम (IAS Subham Bansal) इंटरमीडिएट की पढाई पूरी करने के प्रश्चात मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने की सोचे.
और तैयारी करने के लिए दिल्ली के एक कोचिंग में अपना नामाकन करवाए. साथ ही आपको बता दे कि इंजीनियरिंग के तैयारी के समय ही उन्होंने सिविल सेवा UPSC में जाने का फैसला किये. और तैयारी में लग गए. वही आपको बता दे कि सिविल सेवा परीक्षा में शुभम अपने पहले ही प्रयास में असफल हो गये थे.
किन्तु उन्होंने बिना देरी किये दूसरी बार सिविल सेवा परीक्षा में सामिल हुए. किन्तु दूसरी बार भी वह UPSC की प्री-परीक्षा से बाहर हो गये. दूसरी बार में भी असफलता मिलने के बाद उन्होंने हार नही मानी और तीसरी प्रयास की तैयारी में जुट गये. और आपको बता दे कि तीसरी बार में उन्होंने पुरे देश में 43वी रैंक हासिल किये और IAS बन अपने सपने को पूरा कर लिए.