Samsung ने हाल ही में अपने नवीनतम एंट्री लेवल स्मार्टफोन Galaxy A05 को लॉन्च किया है। इस Galaxy A05 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दिए गए है। साथ ही इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी है। वही इसमें 25W का चार्जर सपोर्ट भी दिया गया है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Galaxy A05 में एक 50MP का प्राइमरी कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर और 8MP का फ्रंट सेंसर शामिल है। साथ ही Galaxy A05 स्मार्टफोन 4GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

वही 4GB+64GB की कीमत 9,999 रुपये दिए गए है। और 6GB+128GB की कीमत 12,499 रुपये में दिए गए हैं। यह सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A05
Samsung Galaxy A05

Galaxy A05 में फीचर्स की बात करे तो इसमें मीडियाटेक डाइमेसिटी G85 प्रोसेसर दिए हए है. ग्राहक सैमसंग फाइनेंस और विशेष ऑफर्स के तहत कैशबैक और No EMI विकल्पों का लाभ भी उठा सकते हैं।

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...