Redmi भारत में 4 january को नये साल की शुरुआत के साथ Redmi Note 13 सीरीज को लॉन्च करने का घोषणा किया है। इस सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन शामिल हैं. Redmi Note 13 और Redmi Note 13 Pro के साथ Redmi Note 13 Pro Plus 5G

तीनों स्मार्टफोनों की कीमतें लीक हो चुकी हैं। और इनके मुताबिक Redmi Note 13 की कीमत 15,000 रुपये से शुरू हो सकती है। और 30,000 रुपयों तक पहुंच सकती है। लेकिन ये केवल लीक्स पर आधारित है। और वास्तविक कीमतें लॉन्च इवेंट के दिन ही पता चलेंगी।

Redmi Note 13 में 6.66 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन और 1000 निट्स की पीक Brightness होगी। Redmi Note 13 में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर और 5000 Mah की बैटरी भी शामिल है। जिसके साथ 33 watt की फास्ट चार्जिंग होगी।

Redmi Note 13 series
Redmi Note 13 series

Redmi Note 13 में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा और दूसरा 2MP का होगा। फ्रंट में 16MP का कैमरा भी होगा। Redmi Note 13 Pro में आपको 6.67 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। साथ ही Note 13 Pro फोन में Android 13 का सपोर्ट भी होगा।

Redmi Note 13 Pro Plus में IP68 की रेटिंग ट्रिपल कैमरा सेटअप 5000 Mah की बैटरी 120 watt की जेफास्ट चार्जिंग और MediaTek Dimensity 7200 Ultra 4nm प्रोसेसर होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 200MP का OIS Samsung ISOCELL HP3 सेंसर 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल होगा।

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...