अगर आप भी खोज रहे है गमिंगे के लिए एक अच्छा स्मार्ट फ़ोन तो देर किस बात की Realme ने अपना नया स्मार्ट फ़ोन Realme p3 lite 5g भारत में लॉन्च कर दिया है. और ये स्मार्ट फ़ोन खासतोर पर उन लोगों के लिए है जो कम दाम में अच्छी परफॉरमेंस चाहते है.

इस फ़ोन में Mediatak Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है और इस फ़ोन के RAM के बारे में बात करे तो इस फ़ोन में 6 GB तक RAM और 120 GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. और इस फ़ोन के बैटरी की बात करे तो इसमे पवार बेअकप के लिए फोन में 6,000mah की बड़ी बैटरी दी गयी है. यह बैटरी 45w
फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

इस फ़ोन की स्क्रीन 6.67 इंच बड़ी स्क्रीन दी गयी है. यह स्क्रीन hd+ है और इस फ़ोन में 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. यह रिफ्रेश रेट गेमिंग और विडिओ देखने में ये स्क्रीन बहुत ही स्मूथ एक्सपीरियंस देती है. साथ ही यह फ़ोन पतले और हलके डिजाईन के साथ केवल 7.94mm मोटा और 197 ग्राम वजन है.

चलिए अब थोडा कैमरा की बात करते है. अब हम इस फ़ोन के कैमरा के बारे में बात करे तो Realme P3 lite रियल में 32mp का सिंगल कैमरा दिया गया है जबकि फ्रंट में 8mp का सेल्फी लेंश देखने को मिलेगा इसके अलावा कपनी ने इसे तीन कलर जो की काफी बेहतरी कलर में पेश किया है जिसमे purple blossom, midnight lily और lily white शामिल है.

Realme p3 lite 5g के 4gb +128gb मोडल की शुरुआती कीमत 10,499 रूपए है जबकि 6gb+128gb वैरियंट की कीमत 11,499 रूपए है यह फ़ोन आप को Amazon, Flipkart और अन्य वेबसाइट पे या फिर ऑफलाइन स्टोर के जरिये खरीदने के लिए मिल जायेगा.

अगर आपका बजट 12,000 रूपए से कम है और आप बैटरी बैकअप और डिस्पले क्वालिटी सहित अच्छे प्रोफमेंस चाहते है तो Realme का Realme p3 lite 5g ले सकते है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...