Overview:
: 3 सेगमेंट में है यह मोबाइल सभी के रैम स्टोरेज में अंतर
: Realme P4 को देता है कड़ी टक्कर
: युवाओं की पहली पसंद बन रही यह मोबाइल
Realme फ़ोन पिछले कई साल से बाज़ार में एकतरफा राज कर रहा है अपने बेहतरीन फीचर्स के दम पर अक्सर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए ब्रांड की फ़ोन बाज़ार में लाते रहती है इसी कड़ी में रेअल्मी का Realme 15x बाज़ार में इन दिनों खूब तहलका मचा रहा है चलिए इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में जानते है विस्तार से….
Realme के इस मोबाइल में वैसे तो कई सारे फीचर्स दिए गए है लेकिन जो मूल रूप से है उनमें बेहतर रैम के साथ स्टोरेज और बैटरी पॉवर यह मोबाइल फ़ोन 6 GB और 8 GB RAM दोनों के साथ लांच किया गया है आप चाहे तो कोई भी ले सकते है 6 GB वाला का कीमत थोड़ा कम होगा और 8 GB RAM वाला का कीमत अधिक इसके अलावा यह मोबाइल 6.8 इंच की अच्छी साइज में होगी.

पावरफुल मिलेगी इसकी बैटरी…
अगर इसकी बैटरी की बात की जाए तो Realme के इस स्मार्टफ़ोन में आपको अच्छी और तगड़ी बैटरी देखने को मिलेगो जो की 7,000mAh की दी गई है महज ३० मिनट से भी कम समय में यह आसानी से फुल चार्ज हो जायेगी और इतना ही नहीं 2 दिनों तक चार्ज करने का झंझट भी नहीं रहेगा क्यूंकि इसमें 60W SUPERVOOC चार्जिंग का सिस्टम दिया गया है जो इसे रोचक बनाता है.
वहीँ चार्जर की अदेप्तर की क्षमता 80W की होगी 50 MP Wide Angle प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा 50 MP Wide एंगल लेंस फ्रंट कैमरा होगा इसमें 6 gb रैम वाले फ़ोन में 128 GB का स्टोरेज मिलेगा और 8 GB रैम वाले मोबाइल में 256 GB का स्टोरेज रहेगा आखिरी में कीमत के बारे में जाने तो शुरूआती कीमत ₹16,979 से शुरू है और टॉप मॉडल की कीमत ₹19,999 है सभी के मॉडल और कीमत निम्नलिखित है.
मॉडल के नाम और कीमत…
| Model Name | Ram + Storage | Price |
| Realme 15x | 6 GB + 128 GB | ₹16,979 |
| Realme 15x | 8 GB + 128 GB | ₹17,999 |
| Realme 15x | 8 GB + 256 GB | ₹19,999 |