Raxaul-Jogbani Express: दोस्तों बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. बता दे कि रक्सौल-जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ बेतिया में वीडियो कांफ्रेंसंग के माध्यम से किया गया. इस उद्घाटन समारोह में स्थानीय नेताओं रेलवे कर्मियों, और यात्रियों के द्वारा इस नए एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया गया.
वही आपको बता दे कि यह एक्सप्रेस चंपारण, मिथिलांचल, और सीमांचल क्षेत्रों को सीधे जोड़ती है. और यात्रियों को अब दोपहर के समय में ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसमें 12 कोच हैं. जिनमें तीन एसी कोच भी शामिल हैं. यह ट्रेन राज्यों को जोड़ती है. और रात के समय जोगबनी स्थित रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है.
साथ ही इस नए एक्सप्रेस ट्रेन की किराया की बात करे तो किराया दरें भी संवेदनशील हैं. सीतामढ़ी से रक्सौल के लिए सामान्य कोच की किराया 45 रुपये है.और वही स्लीपर क्लास की 205 रुपये और एसी क्लास की 575 रुपये है. रक्सौल-जोगबनी एक्सप्रेस का उद्घाटन राज्य के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. यह उनकी यात्रा को और भी सुखद और सुविधाजनक बनाएगा.