Pune special train: दोस्तों पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत के साथ रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा प्रस्तुत की है. बता दे कि यह ट्रेन प्रयागराज से पुणे के हडपसर स्टेशन तक का सफर करेगी. और छिवकी स्टेशन पर यात्रियों को उतरने-बैठने की सुविधा मिलेगी.

वही आपको बता दे कि इस विशेष ट्रेन का संचालन 6 मई से 24 जून तक होगा. यह हर सोमवार रात 8.40 बजे गुवाहाटी से निकलेगी और प्रयागराज, छिवकी, और हडपसर पर मंगलवार को आएगी. वापसी में इस ट्रेन का संचालन हडपसर से 9 मई से 27 जून तक होगा.

और हर गुरुवार सुबह 10 बजे प्रयागराज से उतरेगी और शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंचेगी. साथ ही आपको बता दे कि इस ट्रेन में 18 कोच होंगे. जिनमें स्लीपर एसी थ्री एसी टू और एसएलआर श्रेणी के कोच शामिल होंगे. वही आपको बता दे कि इसका ट्रेन का ठहराव.

जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नौगचिया, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, मीरजापुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, और अहमदनगर में होगा.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...