अगर आप भी कम बजट में अच्छे फीचर्स और प्रोफमेंस के साथ कैमरा क्लिटी भी चाहते है तो Poco के तरफ से Poco m7 pro 5g आप के लिए बेस्ट होने वाला है. Poco का यह बजट फ़ोन देखने में काफी आकर्षक लगता है. कंपनी ने इसके बैक पैनल के डिजाइन में बदलाव किया है. इसके बैक पैनल में डुअल टोन डिजाइन मिलेगा जिसमे आपको ऊपर से निचे की तरफ एक स्ट्रिप दी गई है. और निचे की तरफ सिम पोर्ट स्पीकर और माइक देखने को मिलेगा. इस स्मार्टफ़ोन में कंपनी ने 3.5mm वाला आडियो जेक भी दिया है. इस स्मार्ट फ़ोन की बाई तरफ कुछ भी नही दिया गया है. वही दाई तरफ वॉल्यूम और पावर बटन दिया गया है. इस स्मार्ट फ़ोन का वजन 190 ग्राम है.

इस स्मार्ट फ़ोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 6.67 इंच का fhd+ रेज्लुशन का सपोर्ट मिलता है और amoled डिस्प्ले का यूज किया गया है. यह 120hz तक हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस की बात करे तो इसमे आपको 2100 निट्स तक की गई है. इस स्मार्ट फ़ोन का जो डिस्प्ले है विडियो देखने के साथ साथ गेमिंग में भी अच्छा एक्स्पेरिंस देगा इस स्मार्ट फ़ोन के डिस्प्ले पे गेम खेलते समय बिलकुल लैगिंग महसूस नही होती है यह स्मार्ट फ़ोन बेसिक गेमिंग के लिए काफी अच्छा होने वाल है.

अब बात करते है स्मार्ट फ़ोन की प्रोफमेंस के बारे में इसमे MEDIATAK DIMENSTIY 7025 ULTRA प्रोसेसर दिया गया है इस स्मार्ट फ़ोन में 8GB तक रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा और इस फ़ोन में आपको AI फीचर्स भी देखने को मिलेगा. यह फ़ोन GOOGLE GEMINI पर बेस्ड है. बैटरी इसमें 5,110mah की तगड़ा बैटरी दिया गया है और साथ ही 45W का फ़ास्ट चार्जिंग भी दिया गया है इस स्मार्ट फ़ोन को फुल चार्ज कर के पूरा दिन आराम से इस्तेमाल कर सकते है. इस स्मार्ट फ़ोन को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में लगभग 60 से 70 मिनट का समय लगता है.

इसकी कैमरा आपको डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है और इसमे आपको 50mp का मेन कैमरा देखने को मिलता है इसके अलावा फ़ोन में 2MP का कैमरा भी देखने को मिलेगा कैमरा सेटअप के साथ इस LED फ्लेश लाइट भी दी गई है और सेल्फी और विडिओ कालिंग के लिए इसमे 20MP का कैमरा मिलता है.

चलिए अब ये स्मार्ट फ़ोन की कलर और कीमत के बारे में बात करे तो इसमे आपको कलर में OLIVE TWILIGHT, LAVENDER FROST, और LUNAR DUST POWER BLACK देखने को मिलने वाला है इस स्मार्ट फ़ोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है वही इसका टॉप वेरिएंट 15,999 रुपये में आता है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...