Patna Metro: दोस्तों बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो ट्रेन का निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम परियोजना के रूप में पटना मेट्रो ट्रेन को बनाने का काम अब तेजी से किया जा रहा है. वही आपको बता दे की पटना मेट्रो ट्रेन को बनाने का काम कई फेजों में चल रहा हैं. और वहा के लोगों को भी बेसब्री से इंतजार है. कि यह मेट्रो ट्रेन कब तक पटरी पर आयेगा.

किन्तु सबसे पहले पटना मेट्रो ट्रेन किस पटरी पर दौड़ेगा और कब तक इसका सुरुआत होगा. आइये जानते है. तो आपको जानकारी दे दे की इस पटना मेट्रो ट्रेन से न केवल नगर की पापुलेशन को शान्ति और सुगमता मिलेगा. अन्यथा इसका अभिकल्प भी बिहार की मिट्टी की विषेस्ताओ को दर्शाएगा. साथ ही बता दे की 24 रेलवे स्टेशनों में से 12 भूमिगत होंगे. जो इस मेट्रो ट्रेन को और अदभुत बनाएगा.

वही पटना मेट्रो ट्रेन का दूसरे फेज का निर्माण कार्य भी जल्द शुरु किया जायेगा. साथ ही मेट्रो ट्रेन के बड़े अधिकारियों द्वारा बताया गया है. की दूसरे फेज का निर्माण कार्य भी फरवरी वर्ष 2027 तक पूरा किया जा सकता है. साथ ही प्रथम रेल मार्ग जो कि आईएसबीटी से पटना रेलवे जंक्शन केअन्तराल में है. उसे भी प्रारंभ किया जाएगा.

वही इस पटना मेट्रो ट्रेन में बिहार राज्य की कई जिलों की संस्कार का अनुभव किया जा सकेगा. साथ ही भूमिगत स्टेशनों में बिहार राज्य की कई भाषाओं और संस्कारो की तस्वीर देखने को मिलेगी. वही बता दे की पटना मेट्रो ट्रेन में राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन मुख्य होगा. साथ ही इसकी निचाई 21 मीटर की होगी. जो राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन को सबसे गहरा स्टेशन बनाएगा.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...