दोस्तों मुंबई से वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या और जौनपुर की ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने की समस्या से परेशान यात्रियों के लिए अब राहत की खबर है. बता दे कि मध्य रेलवे ने इस मामले को ध्यान में रखते हुए मुंबई से वाराणसी के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन का आयोजन किया है.
वही आपको बता दे कि यह स्पेशल ट्रेन 27 मई तक चलेगी. इसके साथ ही गांव से मुंबई लौटने वाले यात्रियों के लिए भी साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन 25 मई तक होगा. साथ ही इस नई टाइमिंग से यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी.
वही आपको बता दे कि प्रत्येक सोमवार को दोपहर 01 बजे ट्रेन संख्या (04227) लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से रवाना होगी. और अगले दिन रात में 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वहीं प्रत्येक शनिवार को रात 10 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन संख्या (04228) वाराणसी से प्रस्थान करेगी. और तीसरे दिन 10.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी.
साथ ही आपको बता दे कि यह ट्रेन ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या, शाहगंज, और जौनपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी. वही इस ट्रेन में एक एसी-2 टियर, दो एसी-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, और 11 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे.
वही मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के कोच बढ़ाने की मांग के बाद प्लेटफ़ॉर्म की लंबाई बढ़ाई गई है. लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर अभी भी पांच प्लेटफ़ॉर्म पर 18 डिब्बों से अधिक लंबी ट्रेनों का ठहराव नहीं हो सकता. इन प्लेटफ़ॉर्मों की क्षमता को 26 डिब्बों तक बढ़ाने का काम शुरू हो चुका है.
साथ ही आपको जानकारी दे दे कि इस काम के दौरान मध्य रेलवे द्वारा 36 घंटों का ब्लॉक भी लिया जाएगा. रेलवे के अनुसार यार्ड रीमॉडलिंग के नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो चुका है. ये काम रविवार को ब्लॉक वाले दिनों या फिर रोजाना रात में किया जाएगा.