Overview:

: Yamaha XSR 155 और Yamaha Nmax 155 आगामी 11 नवम्बर को होगी लांच

: XSR 155 की कीमत 1 लाख 75 हज़ार हो सकती है.

: Nmax 155 की कीमत डेढ़ लाख के आसपास हो सकती है.

यामाहा दो बाइक लांच करने वाली है. पहली बाइक है Yamaha XSR 155 और दूसरी बाइक है Yamaha Nmax 155. यह दोनों ही बाइक यामाहा के पुराने वाले मॉडल से इंस्पिरे है. इन दोनों में से एक बाइक है और स्कूटर है.

Yamaha XSR 155 कब होगी लांच

XSR 155 की कीमत लगभग 1 लाख 75 हज़ार के आसपास हो सकती है. आगामी नवम्बर के 11 तारीख को लांच होगी. कंपनी ने यह घोषणा कर दी है. हालाँकि अभी तक ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लगी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है की यह बाइक लगभग 100 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है.

इस बाइक की डिजाईन एक काफी मॉडर्न रखी गई है. इस बाइक का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है. इन्टरनेट पर लोग अक्सर इस बाइक को सर्च करते हुए देखे गए है. इस बाइक में लगभग 150 CC की इंजन हो सकती है.

इसी सेगमेंट में KTM भी अपनी न्यू बाइक लांच करने वाली है. यह बाइक है KTM 125 Duke. यह अक्टूबर में लांच होगी. इसकी भी प्राइस लगभग Yamaha XSR 155 जितनी ही है एक लाख 75 हज़ार के आसपास.

यामाहा कंपनी का कहा है की XSR 155 बाइक Yamaha R15 पर आधारित है. R15 में 155 cc की इंजन है. 51 की माइलेज है और यह काफी स्पोर्टी बाइक है युवाओ के बीच काफी प्रचलित है.

Yamaha Nmax 155 की खासियत

अब बात करते है Yamaha Nmax 155 की. यह एक स्कूटर है. रिपोर्ट के हिसाब से यह स्कूटर Aerox 155 पर आधारित है. स्कूटर को Bharat Mobility Expo 2025 में दिखाया गया था. यह स्कूटर लांच होने के बाद Hero Xoom 160 और TVS Ntorq 150 को कड़ी टक्कर दे सकती हिया.

इस स्कूटर में 160 cc का इंजन लगा हुआ है. इस स्कूटर की प्राइस तो अभी जारी नहीं की गई है लेकिन प्राइस 1,50,000 हो सकती है. इस स्कूटर की माइलेज 40 से 50 KMPL हो सकती है.

Madhav, a seasoned journalist with three years of extensive experience in news writing, editing, and reporting, is currently making his mark at newsfatafat.com. His journey in journalism, characterized...