दोस्तों सिविल सेवा की एग्जाम को देश का सबसे महत्वपूर्ण एक्सामो में से एक माना गया है. और इस महत्वपूर्ण एग्जाम में हर एक साल लाखों उम्मीदवार सामिल होते है. जिसमें से कुछ होशियार उम्मीदवार अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर लेते है. तो वही कुछ उम्मीदवार को कुछ लम्बे समय का इंतजार करना पड़ता है.
आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे आईएएस की कहानी बता रहे है जिन्होंने सिविल सेवा UPSC की परीक्षा में लगातार 5 बार हुई असफल फिर भी बिना हार माने अपनी छठवी प्रयास में सफलता हासिल की और आईएएस बनी. आइये जानते है आईएएस नुपुर गोएल की सफलता के बारे में ….
जानकारी के अनुसर आईएएस नुपुर गोएल मूल रूप से दिल्ली के नरेला की निवासी है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो बचपन से ही पढाई लिखाई में तेज नुपुर डीएवी स्कूल से 12th की पढ़ाई पूर्ण की है. साथ ही दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से नुपुर इंजीनियरिंग की पढाई पुरा की है.
इसके प्रश्चात नुपुर इग्नू से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. वही आपको बता दे कि नुपुर को यूपीएससी परीक्षा पास करने का ख्याल उनके चाचा को देखकर आया क्योकि उनके चाचा भी आईएएस बनना चाहते थे. किन्तु वह असफल हो गये थे.
वही आपको बता दे कि नुपुर गोयल की यूपीएससी की यात्रा शुरूआत में काफी शानदार रही बता दे कि जब वर्ष 2014 में पहली बार नुपुर सिविल सेवा परीक्षा में सामिल हुई तो उन्होंने प्रीलिम्स और मेन्स दोनों क्लियर कर ली. किन्तु इंटरव्यू में असफल हो गईं.
इसके प्रश्चात उन्होंने अगले वर्ष फिर से प्रयास किया किन्तु इस बार वह प्रीलिम्स भी नहीं क्लियर कर पाईं. फिर अपने अगले प्रयास तीसरी बार में वह फिर से इंटरव्यू तक पहुंची. किन्तु इस बार भी इन्हें सफलता नही मिली. फिर चौथे प्रयास में वापस प्रीलिम्स परीक्षा दी. किन्तु उनको सफलता नही मिली.
इस सब के प्रश्चात भी उन्होंने हार नही मानी और पाचवीं बार यूपीएससी परीक्षा में सामिल हुई. किन्तु 5वें प्रयास में भी नुपुर फिर इंटरव्यू तक पहुंची. किन्तु इस बार भी फाइनल लिस्ट में नाम नहीं आया. लगातार 5 बार असफलता मिलने के बाद भी नुपुर बिना हिम्मत हारे अपनी तैयारी जारी रखी और अपनी 6वी प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस बनी.