दोस्तों संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष भारत देश के द्वारा किया जाता है. और इस कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों उम्मीदवार इस कठिन परीक्षा में सामिल होते है. किन्तु सफलता कुछ तेज तरार उम्मीदवार ही हासिल कर पाते है.
आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे आईएएस की कहानी बता रहे है जिन्होंने मेडिकल की तैयारी छोड़ शुरू की सिविल सेवा (UPSC) की तैयारी और तीसरी प्रयास में सफलता हासिल कर बनी आईएएस आइये जानते है आईएएस अपाला मिश्रा की यूपीएससी यात्रा के बारे में ….
जानकारी के मुताबिक आईएएस अपाला मिश्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की निवासी है. इनके पिता का नाम अमिताभ मिश्रा है जो कि वो सेना में कर्नल की पोस्ट से रिटायर हैं. वही इनकी माँ का नाम अल्पना मिश्रा है. यह भी दिल्ली विश्वविद्यालय की हिंदी फैकल्टी में प्रोफेसर हैं.
वही बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो बचपन से पढाई में होशियार अपाला अपनी प्रारंभिक पढाई देहरादून से पूरा की है. इसके प्रश्चात आगे की पढाई के लिए अपाला अपना रुख दिल्ली की ओर की. दिल्ली से उन्होंने अपनी 10th और 12th की पढाई पूरी की. इसके प्रश्चात उन्होंने आर्मी कॉलेज से बीडीएस की एग्जाम में सफलता हासिल की और डेंटिस्ट की डिग्री प्राप्त की.
डेंटिस्ट की डिग्री हासिल करने के प्रश्चात अपाला मेडिकल की प्रैक्टिस छोड़ सिविल सेवा UPSC की परीक्षा की तैयारी के बारे में सोची. और कोचिंग के साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. वही आपको बता दे कि वर्ष 2018 में अपाला पहली बार सिविल सेवा परीक्षा में सामिल हुई. और पहले ही प्रयास में उन्हें असफलता हाथ लगी.
पहले ही प्रयास में असफलता मिलने के प्रश्चात अपाला बिना हार माने दूसरी बार सिविल सेवा परीक्षा में सामिल हुई. किन्तु दूसरी बार भी उन्हें सफलता नही मिली. दूसरी बार भी असफलता मिलने के बाद भी अपाला बिना हिम्मत हारे तीसरी बार सिविल सेवा परीक्षा में सामिल हुई और तीसरी प्रयास में उन्होंने पुरे देश में 9वीं रैंक हासिल की. और आईएएस बन गई.