IAS Success Story: दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर आईएएस आईपीएस बनने का ख्वाब न जाने कितने विद्यार्थी देखते है. और कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करते है किन्तु हर एक विद्यार्थी का सपना साकार नही होता. वही कुछ तेज विद्यार्थी बिना कोई कोचिंग के ही पहले प्रयास में सफलता हासिल कर लेते है.
आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे आईएएस महिला की कहानी बता रहे है जिनको सिविल सेवा परीक्षा में 5 बार असफलता हाथ आई किन्तु उन्होंने बिना हार माने प्रयास करती रही और अपने छठे प्रयास में 46 रैंक के साथ आईएएस बनी आइये जानते है आईएएस राम्या की सफलता के बारे में….
जानकारी के मुताबिक आईएएस राम्या मूल रूप से कोयंबटूर की रहने वाली है. बात रे हम इनकी पढाई लिखाई तो बचन से ही पढ़ी लिखाई तेज राम्या अपनी 10वीं की एग्जाम में सफलता हासिल करने के प्रश्चात पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में अपना नामाकन करवाई. साथ ही इसके प्रश्चात उन्हें एक जॉब मिला.
इसके प्रश्चात भी उन्होंने अपना आगे की पढाई जारी रखी और इग्नू से एमबीए की पढाई पूर्ण की. वही आपको बता दे कि जॉब मिलने के प्रश्चात भी राम्या संतुस्ट नही हुई और उन्होंने जॉब छोड़ सिविल सेवा UPSC की तैयारी करने की ठानी. और तैयारी में लग गई.
साथ ही आपको बता दे कि राम्या को सिविल सेवा परीक्षा में सफलता 6वें प्रयास में मिला था. इससे पहले उनको सिविल सेवा परीक्षा में 5 बार असफलता हाथ लगी थी किन्तु उन्होंने बिना हार माने लगातार कोशिस करती रही और आख़िरकार उन्होंने अपने 6वें प्रयास में मुकाम हासिल की.