IAS Success Story: दोस्तों अगर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में कुछ करने की ठान ले और सच्चे मन से उस काम को करने की ठान ले तो उस इंसान को सफलता पाने से कोई भी नही रोक सकता है. ऐसे ही कुछ कहानी है. वर्ष 2014 की यूपीएससी एग्जाम में टॉपकरने वाली आईएएस ईरा सहगल की. आइये जानते है आईएएस ईरा सहगल की सफलता के बारे में ….
जानकारी के अनुसार आईएएस ईरा सहगल मूल रूप से मेरठ की रहने वाली है. साथ ही आपको बता दे कि आईएएस ईरा को बचपन से ही स्कोलियोसिस नाम की बीमारी है. जिसके वजह से ईरा दिखने में काफी छोटी दिखती है.वही आपको बता दे कि ईरा का जब जन्म हुआ था.
तब वह समान्य बच्चे जैसा ही दिखती ती किन्तु जैसे जैसे इनका उम्र बढ़ता गया वैसे ही इनकी बीमारी भी बढती गयी. इस बीमारी को ठीक करने के लिए ईरा के माता पिता ने उनका इलाज भी करवाया किन्तु कोई लाभ नही हुआ. इतना ही नही जब एक बार उनके शहर में कर्फ्यू लगा.
और स्कूल बाजार सब बंद कर दिए गए. तब ईरा ने पूछा कि स्कूल क्यों बंद हैं तो उन्हें बताया गया की डीएम का ऑर्डर हैं. यह बात सुनकर ईरा थोरा अचंभित हो गयी और मन ही मन सोची की किसी एक व्यक्ति के आदेश पर पूरा शहर बंद कर दिया गया.
बस उसी समय ईरा ने यह ठान ली की वह भी बड़ा होकर डीएम बनेगी. वही आपको बता दे कि ईरा ने पुरे चार बार सिविल सेवा की परीक्षा दी जिसमे चारो बार उनको चयनित किया गया. बता दे कि तीन बार उन्हें आईआरएस का पद मिला था. वही अपनी चौथी प्रयास में ईरा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की और आईएएस बन गई.