दोस्तों संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा का आयोजन हर एक वर्ष भारत देश के द्वारा किया जाता है. और इस कठिन परीक्षा में हर एक वर्ष लाखों विद्यार्थी अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ तैयारी कर एग्जाम में सामिल होते है किन्तु सफलता कुछ तेज तरार विद्यार्थी ही प्राप्त करते है.
आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे आईएएस अफसर की कहानी बत्रा रहे है जिन्होंने IAS बनने के लिए दो वर्षों तक रही अपने बच्चे से दूर, फिर नौकरी के 9 वर्ष बाद दी सिविल सेवा UPSC का एग्जाम और सफलता हासिल कर बनी आईएएस. आइये जानते है आईएएस अनु कुमारी की सफलता के बारे में ..
जानकारी के अनुसार आईएएस अनु कुमारी मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत की निवासी है. इनके पिता का नाम बलजीत सिंह है और इनकी माँ का नाम संतरो देवी है. वही बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो अनु बपचन से पढाई लिखाई को लेकर काफी सीरियस रही है.
वही आपको बता दे कि अनु अपनी प्रारंभिक पढाई सोनीपत के शिव शिक्षा सदन से पूर्ण की है. इसके प्रश्चात उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से फिजिक्स में बीएससी ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की. स्नातक की पढाई के प्रश्चात अनु ने आईएमटी नागपुर से एमबीए की पढाई पूर्ण की.
एमबीए की पढाई पूर्ण करने के प्रश्चात अनु मुंबई के आईसीआईसीआई बैंक में जॉब करने लगी थीं. फिर वर्ष 2012 में अनु का शादी गुरुग्राम के बिजनेसमैन वरुण दहिया से हो गई थी. शादी के प्रश्चात अनु भी गुरुग्राम रहने लगी. करीब करीब 9 वर्षो तक जॉब करने के प्रश्चात अनु ने सिविल सेवा की तैयारी आरम्भ की थी.
वही आपको बता दे कि वर्ष 2016 में अनु पहली बार एग्जाम में भाग ली थीं. तब उनके भाई ने उनसे पूछे बगैर सिविल सेवा UPSC परीक्षा का फॉर्म भर दिया था. साथ ही आपको बता दे कि सरकारी जॉब की एग्जाम की तैयारी के समय अनु का बेटा केवल 4 वर्ष का था. जिससे उनको तैयारी करने में थोरा परेशानी होता था.
इसलिए अनु ने दो वर्षों के लिए अपने बेटे को खुद से अलग कर अपने मां के पास भेज दिया था. वही आपको बता दे कि वर्ष 2017 में अनु ने अपने दूसरे एटेम्पट में सिविल सेवा एग्जाम में सफलता हासिल की जिसमे उनको पुरे देश में दूसरी रैंक प्राप्त हुआ था. अनु अभी केरल कैडर में अपना सेवा दे रही है.