अगर आप भी Google का Google Pixel 9A स्मार्ट फ़ोन लेन का सोच रहो हो तो, पहले इस स्मार्ट फ़ोन के बारे में जाने ले, सबसे पहले आपको इस स्मार्ट फ़ोन में 6.3 इंच का P-OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। और साथ आपको इसमे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी देखने को मिलने वाला है। और ये Google Pixel 9A स्मार्ट फ़ोन Tensor G4 दमदार प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही ये स्मार्ट फ़ोन Android 15 पर कम करने वाला है। और इस स्मार्ट फ़ोन को तीन कलर में दिया गया है,जैसे Iris, Obsidian, और Porcelain ने उपलब्ध है।

बैटरी और कीमत की बात की जाये तो इस स्मार्ट फ़ोन में आपको 5100mAh तगड़ी बैटरी देखने को मिलेगा।और साथ ही आपको 23W का फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिलता है। और इसमे आपको वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को नही मिलेगा। और इस स्मार्ट फ़ोन की कीमत की बात करे तो ये स्मार्ट फ़ोन 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आपको 44,999 रुपये में देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्ट फ़ोन में कैमरा सेटअप काफी सानदार दिया गया है, जिसमें आपको 48MP का डुअल रियर कैमरा देखने को मिलता है, जो AI फीचर्स के साथ आता है। और विडियो कालिंग के लिए आगे का कैमरा आपको 13MP का देखने को मिलेगा, जिस से आप आराम से 4K 30fps पे विडियो रिकॉर्ड कार सकते है।