देश में 4 नई वन्दे भारत ट्रेन चलाई जा रही हिया. 8 नवम्बर को इन सभी वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पहली बार रवाना किया जायेगा. उन सभी वन्दे भारत में से सबसे महत्वपूर्ण वन्दे भारत ट्रेन है उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ और सहारनपुर के बीच वाली. वैसे तो तीन और वन्दे भारत चलाई गई हिया. जिसमे एक दक्षिण भारत के बेंगलुरु से एर्नाकुलम तक , दूसरी वन्दे भारत उत्तर प्रदेश के बनारस से मध्य प्रदेश के खजुराहो और राजधानी दिल्ली से फिरोजपुर तक. ये सभी वन्दे भारत 8 नवम्बर से चालू होगी.
लखनऊ से सहारनपुर वाली वन्दे भारत ट्रेन सप्ताह से 6 दिन चलेगी यह ट्रेन सोमवार को नहीं चलेगी. यह वन्दे भारत ट्रेन मध्य उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ेगा. यह उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के बीच सफ़र करेगी. यह कुल 9 जिलों से होकर गुजरेगी. इस वन्दे भारत की रूट की बात करे तो यह ट्रेन लखनऊ सेंट्रल से सुबह के 5 बजे चालू होगी फिर वहां से सीतापुर 5:55 पर पहुचेगी. फिर शाहजहांपुर, बरेली, मोरादाबाद, नजीबाबाद रूडकी और अंत में 12:45 PM पर सहारनपुर पहुचेगी. इस ट्रेन की संख्या 26504 होगी.
इसी तरह यह ट्रेन संख्या 26503 वाली ट्रेन सहारनपुर से 3 PM पर चलेगी और उसी रूट से लखनऊ रात के 11 बजे पहुच जाएगी. यह एक चेयर कार ट्रेन होगी. इस ट्रेन में सोने की जगह नहीं होगी. स्लीपर वन्दे भारत पर लगातार काम किया जा रहा है. जल्दी ही स्लीपर वाली वन्दे भारत को भी चालू किया जायेगा.
इस ट्रेन की अधिकतम रफ़्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे होगी लेकिन औसतन यह ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ़्तार से चलेगी. अभी तक देश में कुल 80 रूट पर वन्दे भारत चलाई जा चुकी है. इस ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे. अगर यात्री की डिमांड हुई तो ट्रेन में कोच की संख्या में और इजाफा किया जायेगा. इसके साथ कुल वन्दे भारत ट्रेन की संख्या 164 हो जाएगी.
इससे पहले दो वन्दे भारत राजस्थान में चलाई गई थी. वो वन्दे भारत दिल्ली कैंट से राजस्थान के बीकानेर और दिल्ली कैंट से जोधपुर के लिए थी. उन ट्रेन का परिचालन नियमित रूप से किया जा रहा है.