Bihar summer tour: दोस्तों गर्मियों का मौसम आते ही लोग अक्सर ठंडी और सुकून भरी जगहों की तलाश में निकल पड़ते हैं. अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं. तो बिहार के राजगीर और बोधगया आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकते हैं.
बिहार पर्यटन विकास निगम इस बार एक बेहद शानदार और सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है.जिसमें न केवल आपकी यात्रा का इंतजाम होगा. बल्कि खाने-पीने की भी सुविधा मिलेगी. आइए इस टूर पैकेज की कीमत और सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानें.
जानकारी के अनुसार राजगीर और बोधगया दोनों ही स्थान भारत के प्रमुख ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों में गिने जाते हैं. राजगीर जहां भगवान बुद्ध ने कई वर्षों तक ध्यान और उपदेश दिए. वहीं बोधगया वह स्थान है जहां उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. ये दोनों स्थान न केवल बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए महत्वपूर्ण हैं. बल्कि अन्य पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र हैं.
वही आपको बता दे कि बिहार पर्यटन विकास निगम ने इस बार एक दिन का विशेष टूर पैकेज निकाला है. जिसमें पटना से पावपुरी, ककोलत, नालंदा, राजगीर और बोधगया जैसे ऐतिहासिक स्थलों की सैर शामिल है. यह टूर पैकेज खास तौर पर शनिवार और रविवार को उपलब्ध रहेगा. जिससे कामकाजी लोग भी आसानी से इसका लाभ उठा सकें.
साथ ही आपको बता दे कि इस पैकेज में पर्यटकों को एसी गाड़ी की सुविधा दी जाएगी. जिससे सफर के दौरान गर्मी का एहसास कम होगा. यात्रा के दौरान नाश्ता, लंच और शाम का स्नैक्स भी पैकेज में शामिल है. जिससे आपको अलग से खाने-पीने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. इसके अलावा पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए अलग से टिकट का खर्च भी नहीं लगेगा और गाइड की सुविधा भी मिलेगी.
वही पको बता दे कि इस टूर पैकेज की कीमतें बेहद किफायती हैं. पटना-पावापुरी-ककोलत का शुल्क 2700 रुपये प्रति व्यक्ति है. पटना दर्शन के लिए 2700 रुपये है. पटना-नालंदा-राजगीर के लिए 3500 रुपये और पटना-बोधगया के लिए 2600 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
साथ ही आपको बता दे कि इस पैकेज की बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. और इच्छुक पर्यटक 9334312428, 9801693189, 9905653597 पर संपर्क कर अपनी बुकिंग करा सकते हैं. तो इस गर्मी राजगीर और बोधगया की यात्रा करें और अपनी छुट्टियों को खास बनाएं.