दोस्तों बिहार की लोगों का शॉपिंग का विधि बदल रहा है. जहां अब जनता छोटे दुकानों एवं फुटपाथ को छोरकर मॉल में खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं। बिहार में प्रथम मॉल पटना शहर के पीएम मॉल के रूप में चमका था. और जिसके बाद अब तक कई और मॉल राज्य में खुल चुके हैं।
वही आपको बता दे की इस मॉल का निर्माण बिहार के दानापुर सिटी में हो रहा है. जो की 2.7 एकड़ जमीन में निर्माण हो रहा है. इस अनुक्रम में बिहार का सबसे बड़ा मॉल का निर्माण दानापुर में किया जा रहा है. जो की बहुत तेजी से बन रहा है। वही इस बन रहे मॉल में मिलने वाली सुविधा की बात करे तो इस मॉल में एक ही छत के नीचे अनेक सुविधाएं होंगी.।
वही आपको बता दे की इस निर्माण हो रहे मॉल में आपको गेमिंग जोन और एक बड़ा मल्टीप्लेक्स भी मिलेगा। जिसमे की कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के बड़ा शोरूम्स होंगे। साथ ही इस निर्माण हो रहे मॉल में बिहार का सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स भी बनेगा. जिसमें एक ही छत के नीचे बड़ा स्क्रीन वाला सिनेमा हॉल होगा।