वैसे तो Ather कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी महँगी होती है. सभी EV ऐथर की की कीमत लगभग 1 लाख रुपया से अधिक रखी गई है. लेकिन अब पहली बार Ather EL01 की कीमत एक लाख से कम कीमत पर लांच होने वाली है. bikedekho पर मिली जानकारी के अनुसार यह Ather EL01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 99 हज़ार होगी. यह सबसे सकती Ather स्कूटर है. साथ ही इसमें कई ऐसे फीचर होगी जो अभी तक किसी में नहीं है.
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले वर्ष 2026 के जून महीने में लांच हो सकती है. यह EV Ather की EL सीरीज की पहली स्कूटर होगी. इसमें डिस्क ब्रेक दिए जायेंगे. साथ ही ट्यूबलेस टायर दिए जायेंगा. इस EV को सभी लोग अफ्फोर्ड कर पाएंगे. क्योकि यह बजट फ्रेंडली होगी. शुरुआती जानकारी से ऐसा लगता है इसका डिजाईन Honda Activa से काफी मिलती जुलती होगी. ओला और TVS की मार्केट पर यह EL01 काफी असर डाल सकती है. अभी इसे एक कांसेप्ट स्कूटर के तरह ही लांच किया गया है.
वर्तमान में Ather के पास 4 शानदार इलेक्ट्रिक बाइक है Ather 450X, Ather Rizta, Ather 450S, Ather 450 Apex. इन सभी बाइक ने लोगो को अच्छी सर्विस दी है. इसमें सबसे ज्यादा प्रीमियम EV Ather 450 Apex है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किलोमीटर ड्राइविंग रेंज के साथ आती है. कुल 5 घंटे में यह पूरी चार्ज हो जाती है साथ ही इसकी अधिकतम स्पीड 100 km प्रति घंटा है.
इसके बाद Ather EL01 की बात करे तो इसमें डिजिटल डिस्प्ले LED हेड लाइट 7-inch TFT कंसोल मिलेगी. लिथियम आयन बैटरी और डिस्क ब्रेक के साथ आएगी. इसमें 14-inch आगे की व्हील होगी और 12-inch पीछे वाली एलाय व्हील होगी. डिस्क ब्रेक सिर्फ पीछे होगी. आगे वाले में ड्रम ब्रेक रहेगी. फूटरेस्ट और रियर व्यू मिरर के साथ आएगी. बैटरी के कई वैरिएंट हो सकते है जिसमे 2kWh से लेकर 5kWh तक उपलब्ध होगी.