Overview:

: यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ेगा.
: इस पुल को 40 खंभों पर टिकाया जाएगा.

बिहार से उत्तर प्रदेश का संपर्क अब और बढ़िया होने वाला है. बिहार के बक्सर और उत्तर प्रदेश के भरौली के बीच गंगा नदी पर तीसरे पुल को बनाया जा रहा है. जिससे ट्रैफिक की समस्या से दोनों शहरों को राहत मिलेगी. बिहार और यूपी के बीच बनने वाले इस पुल को 368 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. यह 3.2 किलोमीटर लंबा तीन लेन वाला पुल बक्सर-पटना चार लेन यानी की एनएच-922 को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे जोड़ेगा, इससे फायदा यह होगा की दिल्ली-पटना कॉरिडोर पर सफर करने में भीड़ ना के बराबर रहेगी.

बक्सर से यूपी तक का सफर

 बक्सर और भरौली में अभी इस परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है. 368 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल का नींव का काम, समतलीकरण और अन्य संरचनात्मक जैसे काम किया जा रहा है. इस परियोजना को पूरा करने में तीन चीजे हम रोल अदा करेगी और उनमे से पहला है पहला- 1.2 किलोमीटर लंबा मुख्य पुल, जबकि दूसरा लगभग 2 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोटरी और तीसरा अप्रोच रोड रहने वाला है. इस पुल को 40 खंभों पर तैयार किया जाएगा. इसमें से आठ गंगा नदी की मुख्य धारा में और 32 दोनों किनारों पर है. आने वाले महीनों में नदी का जलस्तर स्थिर रहेगा इसलिए इस पुल को तेजी से बनाया जा रहा है.

बीते कुछ महीनों में बिहार के बक्सर में यातायात की में भीड़भाड़ तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जिससे बाजारों की सड़कों पर चलने में लोगों को काफी परेशानी हुई है. यहां के स्थानीय लोग लंम्बे से समय में इस पुल की मांग कर रहें थे. बक्सर में इस पुल के शुरू हो जाने से यहां से भारी वाहनों को गुजरने के लिए एक अलग रास्ता मिल जाएगा. इससे फायदा यह होगा की शहर के ट्रैफिक में गिरावट आएगी और लोगों को कम परेशानी होगी.

3.2 किलोमीटर लंबा तीन लेन वाला बक्सर-पटना चार लेन पुल यात्रियों और स्थानीय अर्थव्यवस्था दोनों को बहुत ही राहत देगा. 368 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल से सिर्फ यातयात ही नही ठीक होगा बल्कि व्यावसायिक गतिविधियों में भी खूब बढ़ोतरी होगी. कहा जा रहा है की इससे पूर्वांचल का भी काफी विकास होगा और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी. बता दे की यह पुल बक्सर और पूर्वी उत्तर प्रदेश को सीधा जोड़ेगा.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.