Overview:
: स्पीड के बदौलत सब है इसके दीवाने
: पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है
:मुंबई-अहमदाबाद के अलावा 8 और रूट है प्रस्तावित
Bullet Train : बहुत जल्द देश को बुलेट ट्रेन का सौगात मिलने वाला है बुलेट ट्रेन को लेकर लगातार तीव्र गति से काम भी हो रहा है जो की पहली बात यह मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली है इसके चलने से लोगों के समय में बचत होगा सीधा समझिये हो आम ट्रेन से सफर में 24 घंटा का समय लगता वैसे सफर को बुलेट ट्रेन महज ५ घंटे से भी कम समय में पूरा करा देगी वो लग्जरी सुविधा के साथ इसमें कई सरे बेहतरीन सुविधा मिलती है यूँ कहे तो यह ट्रेन पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.

मुम्बई-अहमदाबाद 12 स्टेशन होंगे
मुंबई-अहमदाबाद के बीच जो चलेगी उसमें आधा से अधिक काम हो चूका है और तीव्र गति के साथ काम चल रहा है इस रूट की लम्बाई 500 किलोमीटर से भी अधिक है फिलहाल इसमें 12 स्टेशन के स्पेस दिए गए है जिनमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरुच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाड के साथ साबरमती को भी शामिल किया गया है यह ट्रेन अपने सुरक्षा कारणों से भी बाकी ट्रेन से अलग है इसका संरचना ही ऐसा है की इसमें कोई भी ऐसे चीजें जल्दी नहीं हो सकती आपातकाल के लिए खिड़की के साथ अलार्म है.
आरामदायक सीट के साथ आपको इसमें झटके भी नहीं महसूस होंगे इस बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए समय-सीमा भी कंपनी ने तय कर लिया है और उसी को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है जो की साल २०२७ तक का समय सीमा तय किया गया है यानी अगले 2 साल में बुलेट ट्रेन आपको पटरियों पर दौड़ते हुए दिखाई देगी भारत में इसका निर्माण पूरा तरह से जापानी तकनीक के आधार पर किया जा रहा है.
इसके अलावा कई बुलेट ट्रेन कॉरिडोर
मुंबई-अहमदाबाद के अलावा भी अभी कई और प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन के लिए प्रस्तावित है जिनमें जिनमें मुंबई से नागपुर, दिल्ली से वाराणसी जो की सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा इसके अलावा मुंबई से हैदराबाद साथ ही हैदराबाद से बेंगलुरु और अमृतसर से जम्मू के लिए भी योजना है एवं चेन्नई से मैसूर तथा दिल्ली से अमृतसर के लिए भी प्रस्तावित किये गए है.