पटना-दुमका इंटरसिटी रेलगाड़ी का संचालन 24 जनवरी से शुरु हो रहा है. जिससे भागलपुर और पटना के बीच की यात्रा तेजस राजधानी से भी तीव्र गति से होगा। इस रेलगाड़ी का निश्चय लखीसराय के किऊल और अभयपुर रेलवे स्टेशन पर भी होगा।
वही आपको बता दे की रेलवे ने इसके बारे में सन्देश जारी किया है. और पटना से दुमका तक के लिए रेलगाड़ी नंबर 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस और 13333 दुमका पटना एक्सप्रेस का सूचि भी जारी किया गया है। इस नई रेलगाड़ी के माध्यम से आने जाने वाले लोगो को तेज सही-सलामत सैर करने का मौका मिलेगा।
ट्रेन संख्या 13333 दुमका पटना एक्सप्रेस को 24 जनवरी को दुमका से हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना किया जाएगा, जबकि 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस की सेवा 25 जनवरी से शुरू होगी। इससे यात्रीगण को आने वाले दिनों में और भी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी।
साथ ही आपको बता दे की इस इंटरसिटी रेलगाड़ी का रुकावट राजेंद्र नगर टर्मिनल, बख्तियारपुर, बाढ़, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट, हंसडीहा, नोनीहाट भतुरिया, बारापलासी एवं दुमका रेलवे स्टेशन पर होगा। इससे लोगो को आने जाने में आराम महसूस होगा।
वही आपको बता की रेलगाड़ी नंबर 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस को 24 जनवरी को दुमका से हरी बत्ती दिखाकर पटना के लिए भेजा जाएगा जबकि रेलगाड़ी नंबर 13334 पटना दुमका एक्सप्रेस की ताबेदारी 25 जनवरी से संचालित होगी। इससे लोगो को आने वाले दिवस में और भी अच्छी फैसिलिटी मिलेंगी।